सिगरेट पीता देख पिता ने डांटा तो गुस्से में दोस्तों के साथ उदयपुर पहुंचा स्टूडेंट, सिम तोड़ी फिर ऐसे मिला क्लू

6
सिगरेट पीता देख पिता ने डांटा तो गुस्से में दोस्तों के साथ उदयपुर पहुंचा स्टूडेंट, सिम तोड़ी फिर ऐसे मिला क्लू

सिगरेट पीता देख पिता ने डांटा तो गुस्से में दोस्तों के साथ उदयपुर पहुंचा स्टूडेंट, सिम तोड़ी फिर ऐसे मिला क्लू


भीलवाड़ा : बच्चों को सिगरेट पीता देख डांटना एक पिता को महंगा पड़ गया। दरअसल भीलवाड़ा शहर में रविवार सुबह तीन छात्र ट्यूशन पढ़ने निकले थे। इनमें एक स्टूडेंट बाइक और दो मोपेड पर थे। दोपहर में तीनों एक पार्क में सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक छात्र के पिता ने देख लिया। उन्होंने बेटे को फटकार लगाने के साथ-साथ उसके साथ उन दोनों छात्रों को भी डाट लगा दी। घटना से गुस्साए स्टूडेंट्स ने इसके बाद हैरान कर देने वाला कदम उठा लिया। तीनों छात्र दो दुपहिया वाहनों पर अपने-अपने घर जाने की बजाय उदयपुर निकल गए। शाम तक छात्रों के घर नहीं लौटने पर चिंतित पैरेंट्स ने पहले अपने स्तर पर तलाश शुरू की और फिर सुभाष नगर थाने पर सूचना दर्ज करवाई। अपने बच्चों के लापता होने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों और उनके परिचितों ने सोमवार सुबह सुभाष नगर थाने पर प्रदर्शन भी किया था।

पार्क में दिखे थे आखिरी बार तीनों दोस्त

थानाधिकारी नंदलाल रिणवा ने इस पूरे मामले में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र की ओसवाल कॉलोनी में रहने वाले राघव शर्मा अपने दोस्त आर्यन आचार्य और तनिष्क शर्मा के साथ रमा विहार पार्क में देखे गए थे। तीनों के एक साथ गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इस आधार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। साथ साइबर सेल की भी मदद ली गई। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर अंतिम बार जहां बच्चे देखे गए थे। उन स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सोमवार सुबह इनपुट मिला की बच्चे उदयपुर में देखे गए हैं।

सुभाष नगर पुलिस ने भीलवाड़ा से उदयपुर वाया राजसमंद और चित्तौड़गढ़ दोनों मार्गों पर टीमें भेजी। कुंवारिया के पास इनकी स्कूटी नजर आ गई। इसके बाद पुलिस ने सावधानी से तीनों बच्चों को वहां से सकुशल कस्टडी में लेकरबाल कल्याण समिति के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Rajasthan : शिक्षक को दिया रात गुजारने का ऑफर, हनी ट्रैप की कहानी घुमा देगी दिमाग

दोस्त से भी लिए एक हजार रुपए उधार

पुलिस ने बताया कि अपने पिता की डांट से नाराज होकर यह छात्र भीलवाड़ा से उदयपुर पहुंचे थे। रास्ते में इन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ करने के साथ-साथ फोन की सिम को भी तोड़ कर फेंक दी। उदयपुर में एक ऑटो चालक की मदद से तनिष्क अपने सोशल मीडिया फ्रेंड के घर मिलने भी पहुंचे थे। अपने लापता होने की खबर छुपाते हुए उदयपुर घूमने के बहाने ₹1000 उधार लेकर रास्ते में होटल में खाना खाया। अपने दोनों दुपहिया वाहनों में पेट्रोल भरवा लिया। भीलवाड़ा से गायब होने से पूर्व ही उन्होंने अपने एक दोस्त से ₹90 उधार लिए थे। इसी दौरान इनकी बाइक और स्कूटी सीसीटीवी कैमरे में नजर आई थी। पुलिस को यही से पुलिस को बड़ी लीड मिली और इन्हें ढूंढ निकाला गया।

2 किलोमीटर तक पुलिस ने पीछा किया

थानाधिकारी नंदलाल ने यह भी बताया कि राजसमंद जिले के कुम्हारिया टोल नाके के पास इन तीनों छात्रों को दुपहिया वाहनों पर आते देखा गया।पुलिस की टीम ने देख लिया था पर हमारी टीम ने तत्कालीन इन्हें नहीं रोका क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने और बच्चों के घबराने की आशंका थी। हमारी टीम ने इनका 2 किलोमीटर तक इनका पीछा किया और फिर सुरक्षित स्थान देखकर इन्हें ओवर टेक कर रोक लिया। कार में बिठाकर भीलवाड़ा सुरक्षित ले आए। इनके दुपहिया वाहन पुलिसकर्मी भीलवाड़ा पहुंचे।

बाल कल्याण समिति के सदस्य फारुख खान पठान ने कहा कि परिजन अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखने के साथ-साथ अच्छे बुरे के बारे में उन्हें समझाएं। इससे बिना किसी झिझक के बच्चे अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे। साथ ही उन्हें मोबाइल का सदुपयोग करने के लिए भी प्रेरित करें। –रिपोर्ट प्रमोद तिवारी

Viral Video : सामने आया चौंकाने वाला मामला, Bhilwara में इस ठेलेवाले से रोजाना हो रही लूट!

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News