सिंदूर लुक के बाद वेस्टर्न ड्रेस में दिखीं ऐश्वर्या: कान्स के दूसरे दिन पहना गाउन,लेकिन केप पर लिखा गीता का श्लोक बना चर्चा की वजह h3>
12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। पहले दिन उन्होंने सफेद साड़ी और गहरे लाल सिंदूर के साथ ट्रेडिशनल अंदाज में सबका ध्यान खींचा था। अब दूसरे दिन ऐश्वर्या एकदम नए अवतार में दिखीं। उन्होंने ब्लैक सीक्वन गाउन पहना, जो एक सिल्वर-बेज ओवरसाइज्ड केप के साथ स्टाइल किया गया था।
Advertising
इस बार ऐश्वर्या ने अपने हेयरस्टाइल में भी बदलाव किया। हमेशा के स्ट्रेट बालों की बजाय उन्होंने सॉफ्ट साइड वेव्स चुनीं, जो उनके लुक को और खास बना रही थीं। रेड लिपस्टिक और बड़े इयररिंग्स ने लुक को पूरा किया। रेड कार्पेट पर उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते किया।
बता दें कि उनके गाउन पर ब्रह्मांड की झलक दिखी। इसमें सिल्वर, गोल्ड, चारकोल और ब्लैक रंगों की कढ़ाई की गई थी। इसे माइक्रो ग्लास क्रिस्टल्स से सजाया गया था, जो रोशनी में अलग-अलग एंगल से चमक बिखेरते दिखे, लेकिन सबसे खास बात थी केप पर लिखा एक संस्कृत श्लोक। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये भगवद गीता का प्रसिद्ध श्लोक था “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन…” यानी “कर्म करते जाओ, फल की चिंता मत करो।”
इससे पहले ऐश्वर्या का सिंदूर लुक भी हुआ वायरल गौरतलब है कि पहले दिन का ऐश्वर्या का सिंदूर लुक भी खूब वायरल हुआ था। ऐश्वर्या 21 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर लौटीं। जिसके बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने लुक को लेकर वो में आ गईं। उनकी ड्रेस से ज्यादा लोगों की नजर उनके मांग में सजे चमकते लाल सिंदूर पर गई।
Advertising
आईवरी रंग की बारीक बुनी बनारसी साड़ी, हाथ से तैयार टिशू का दुपट्टा और गले में 500 कैरेट से ज्यादा माणिक और अनकट हीरों से बना हार, लेकिन सबसे ज्यादा उनके सिंदूर की चर्चा हुई, जो भारतीयता का प्रतीक बनकर उभरा। ऐश्वर्या की साड़ी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी।
ऐश्वर्या ने पहले भी पहनी थी साड़ी इस साल ऐश्वर्या की कान्स में यह 22वीं उपस्थिति रही। साल 2002 में उन्होंने फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के दौरान पहली बार कान्स रेड कार्पेट पर कदम रखा था। उस समय उन्होंने नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई पीले-गोल्ड रंग की साड़ी पहनी थी और वह एक रथ में बैठकर पहुंची थीं, जैसे कोई रजवाड़ी राजकुमारी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने आई हो। उनके साथ शाहरुख खान और निर्देशक संजय लीला भंसाली भी मौजूद थे। साथ ही 2003 में ऐश्वर्या ने कान्स में साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेरा था।
खास बात ये है कि ऐश्वर्या का ये लुक ऐसे समय में सामने आया, जब भारत सरकार 33 देशों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बातचीत करने जा रही है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’के बाद भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए 33 देशों में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है।
Advertising
इसके अलावा, हाल के महीनों में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। ऐसे में उनका यह सिंदूर शायद एक निजी और सार्वजनिक जवाब भी माना गया।
Advertising
12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। पहले दिन उन्होंने सफेद साड़ी और गहरे लाल सिंदूर के साथ ट्रेडिशनल अंदाज में सबका ध्यान खींचा था। अब दूसरे दिन ऐश्वर्या एकदम नए अवतार में दिखीं। उन्होंने ब्लैक सीक्वन गाउन पहना, जो एक सिल्वर-बेज ओवरसाइज्ड केप के साथ स्टाइल किया गया था।
इस बार ऐश्वर्या ने अपने हेयरस्टाइल में भी बदलाव किया। हमेशा के स्ट्रेट बालों की बजाय उन्होंने सॉफ्ट साइड वेव्स चुनीं, जो उनके लुक को और खास बना रही थीं। रेड लिपस्टिक और बड़े इयररिंग्स ने लुक को पूरा किया। रेड कार्पेट पर उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते किया।
बता दें कि उनके गाउन पर ब्रह्मांड की झलक दिखी। इसमें सिल्वर, गोल्ड, चारकोल और ब्लैक रंगों की कढ़ाई की गई थी। इसे माइक्रो ग्लास क्रिस्टल्स से सजाया गया था, जो रोशनी में अलग-अलग एंगल से चमक बिखेरते दिखे, लेकिन सबसे खास बात थी केप पर लिखा एक संस्कृत श्लोक। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये भगवद गीता का प्रसिद्ध श्लोक था “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन…” यानी “कर्म करते जाओ, फल की चिंता मत करो।”
इससे पहले ऐश्वर्या का सिंदूर लुक भी हुआ वायरल गौरतलब है कि पहले दिन का ऐश्वर्या का सिंदूर लुक भी खूब वायरल हुआ था। ऐश्वर्या 21 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर लौटीं। जिसके बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने लुक को लेकर वो में आ गईं। उनकी ड्रेस से ज्यादा लोगों की नजर उनके मांग में सजे चमकते लाल सिंदूर पर गई।
आईवरी रंग की बारीक बुनी बनारसी साड़ी, हाथ से तैयार टिशू का दुपट्टा और गले में 500 कैरेट से ज्यादा माणिक और अनकट हीरों से बना हार, लेकिन सबसे ज्यादा उनके सिंदूर की चर्चा हुई, जो भारतीयता का प्रतीक बनकर उभरा। ऐश्वर्या की साड़ी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी।
ऐश्वर्या ने पहले भी पहनी थी साड़ी इस साल ऐश्वर्या की कान्स में यह 22वीं उपस्थिति रही। साल 2002 में उन्होंने फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के दौरान पहली बार कान्स रेड कार्पेट पर कदम रखा था। उस समय उन्होंने नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई पीले-गोल्ड रंग की साड़ी पहनी थी और वह एक रथ में बैठकर पहुंची थीं, जैसे कोई रजवाड़ी राजकुमारी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने आई हो। उनके साथ शाहरुख खान और निर्देशक संजय लीला भंसाली भी मौजूद थे। साथ ही 2003 में ऐश्वर्या ने कान्स में साड़ी पहनकर अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेरा था।
खास बात ये है कि ऐश्वर्या का ये लुक ऐसे समय में सामने आया, जब भारत सरकार 33 देशों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बातचीत करने जा रही है। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’के बाद भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को वैश्विक मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए 33 देशों में 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है।
इसके अलावा, हाल के महीनों में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। ऐसे में उनका यह सिंदूर शायद एक निजी और सार्वजनिक जवाब भी माना गया।