सिंगर हार्डी संधु ने किया कंफर्म, राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा बसाने जा रही हैं घर
हार्डी संधु ने परिणीति की शादी कंफर्म की
सिंगर और एक्टर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) ने कहा कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आखिरकार लाइफ में सेटल हो रही हैं। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि ये आखिरकार हो रहा है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’
पिछले साल परिणीति ने कही थी ये बात
हार्डी संधू ने ये भी शेयर किया कि जब वे अपनी 2022 की स्पाई-थ्रिलर ‘कोड नेम: तिरंगा’ की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी शादी के बारे में चर्चा होती थी। उन्होंने डीएनए को बताया, ‘जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में चर्चा करते थे और वो कहती थी कि ‘मैं तभी शादी करूंगी, जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है।’ सिंगर ने ये भी कंफर्म किया है कि उन्होंने परिणीति से बात की है और उन्हें फोन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी।’
संजीव अरोड़ा ने भी दी थी बधाई
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को शादी की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं राघव और परिणीति को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। उनके मिलन को ढेर सारा प्यार, खुशी और साथ मिले। मेरी शुभकामनाएं!!!’
Parineeti Chopra-Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हो गई सगाई? AAP सांसद बोले ‘खुशहाल रहे जोड़ी’
दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ दिखे परिणीति-राघव
शादी की अफवाहों के बीच परिणीति और राघव को दिल्ली एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। पपाराजी और जर्नलिस्ट को नजरअंदाज करते हुए परिणीति तेजी से बढ़ते हुए कार में बैठ गईं। उनके साथ राघव भी थे और वो भी जल्दबाजी में ही गाड़ी में बैठते दिखे। इनकी डेटिंग के कयास तबसे लगाए जाने लगे, जब दोनों को डिनर और फिर अगले दिन लंच पर साथ देखा गया था।