साहूकार की हत्या में एक शूटर गिरफ्तार: बोला-दुश्मनों से मुखबिरी करता था साहूकार, गुस्से में मार दी गोली – Gwalior News h3>
साहूकार की हत्या करने वाला शूटर लालू उर्फ देवेन्द्र किरार पुलिस के हाथ लगा।
ग्वालियर के मुरार बंशीपुरा में साहूकार दिनेश श्रीवास की गोलियां मारकर हत्या करने वाले एक शूटर को पुलिस ने आंतरी में उसकी ससुराल के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है। पुलिस को पूछताछ में शूटर ने कहानी सुनाई है कि साहूकार उसक
.
इसी बात पर विवाद हुआ तो उसमें गोलियां मार दीं। पुलिस को शूटर की सुनाई कहानी पूरी तरह फर्जी लग रही है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे कोई गहरी बात है। जिसके चलते शूटरों ने सिर्फ मुंह और सिर में चार गोलियां मारी थीं।
साहूकार दिनेश श्रीवास, जिसकी दो फरवरी को हत्या की गई थी।
बता दें कि दो फरवरी की रात भिंड के गोरमी हाल निवास डीडी निवासी 40 वर्षीय दिनेश श्रीवास की गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो शुरूआत में कोई भी हत्यारों की जानकारी नहीं दे रहा था। पुलिस ने लोगों को विश्वास में लिया तब पता चला कि वारदात को भूरा उर्फ प्रमोद चौहान, देवेन्द्र उर्फ लालू किरार ने अंजाम दिया है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उनकी तलाश की तो वह गायब मिले है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके बाद से ही मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। ससुराल में छुपा था शूटर सोमवार को पुलिस को शूटर देवेन्द्र उर्फ लालू की आंतरी में उसकी ससुराल में आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस पूरी निगरानी रखे हुए थी। पुलिस ने तत्काल आरोपी की घेराबंदी कर उसे उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसका साथी भूरा उर्फ प्रमोद कहां है। पहले नशे में हत्या की बात कही फिर किया खुलासा पुलिस ने पकड़े गए आरोपी लालू किरार से पूछताछ की तो पहले वह नशे में विवाद होना बता रहा था, लेकिन उसकी कहानी पुलिस के गले नहीं उतरी तो पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव में उसका जमीनी विवाद चल रहा है और इसी विवाद के चलते उस दिन विवाद हुआ और गोली मारकर मार डाला।