साहब मुझे पिता से बचा लो: कानपुर में पिता ने सहयोगियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या का किया प्रयास, रिपोर्ट दर्ज – Kanpur News

6
साहब मुझे पिता से बचा लो:  कानपुर में पिता ने सहयोगियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या का किया प्रयास, रिपोर्ट दर्ज – Kanpur News

साहब मुझे पिता से बचा लो: कानपुर में पिता ने सहयोगियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या का किया प्रयास, रिपोर्ट दर्ज – Kanpur News

कानपुर में एक बेटे ने अपने पिता व उसके सहयोगियों पर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। बेटे का यह भी आरोप है कि उसका पिता ठग किस्म का है और अलग अलग ठगी की घटनाओं को अंजाम देकर लोगों से पैसा ऐंठा है। यहां तक कि खुद को कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी बत

.

सिविल लाइन निवासी आदित्य पाण्डेय (18) के मुताबिक 4 मार्च की रात लगभग आठ बजे वो अपने कमरे में सो रहा था। उसी दौरान उसके पिता संदीप पाण्डेय उनकी सहयोगी संध्या त्रिवेदी उर्फ संध्या पाण्डेय उमाशंमकर पाण्डे, आयुष व वत्स उर्फ कृष्णा उसके कमरे में पहुंचे औऱ तकिये से उसका मुंह दबाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। इसी दौरान संध्या त्रिवेदी उर्फ संध्या पाण्डेय, आयुष व वत्सा उर्फ कृष्णा ने उसका गला दबा दिया। आदित्य के मुताबिक उसने पूरी ताकत लगाकर धक्का देकर सबको किनारे किया और सड़क की तरफ भागा।

इस दौरान उसने अपनी मां रमा पाण्डेय और सहपाठी अमीसी सेठ को फोन कर घटना की जानकारी दी। रमा और अमीसी मौके पर पहुंची। मां ने आदित्य की हालात गम्भीर देखी और उर्सला अस्पताल इलाज कराने ले गई।

जानिए झगड़े की वजह

आदित्य का आरोप है कि पिता संदीप ने सहपाठी के पिता को शराब बिक्री का लाइसेंस दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लिए। और पैसे वापस नहीं कर रहे थे। जिसके कारण सहपाठी के पिता आदित्य को परेशान कर रहे थे और आदित्य लगातार अपने पिता पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहा ता। जिसके कारण कई बार पिता ने आदित्य के साथ मारपीट की।

पिता अलग अलग ठगी की घटनाएं कर चुके हैं

आदित्य का आरोप है कि पिता की शिक्षा आठवीं कक्षा तक ही है मगर वो खुद अलग अलग किरदार में ठगी की घटनाएं कर चुके हैं। कभी वो वकील, कभी पत्रकार तो कभी आबकारी अधिकारी बन जाता है। ,सहपाठी के पिता को आबकारी अधिकारी बनकर ठगा था। आदित्य के मुताबिक ठगी की लाखों रुपयों की रकम लेकर पिता संदीप संध्या त्रिवेदी के साथ मुम्बई, कुल्लू, मनाली व कश्मीर की सैर करने चला गया था। आदित्य के मुताबिक पुलिस पिता ने कैंसर जैसी बीमारी के कूटरचित दस्तावेज बनवा कर मां को जबरन खुद से अलग किया और खुद संध्या के साथ रह रहे हैं। मां के दबाव बनाने पर आदित्य को घर में रखा गया था।

इंस्पेक्टर कोतवाली जेपी पाण्डेय के मुताबिक मामले में युवक के पिता समेत पांच के खिलाफ बलवा, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, हत्या के इरादे से घटना करना, जानबूझकर अपमान करना, अपराधिक धमकी आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News