सावधान? सिर्फ हैंडल लॉक से नहीं चलेगा काम | Attention? Only handle lock will not sufficient | News 4 Social
भोपालPublished: Dec 25, 2023 12:38:48 am
यदि आप मोटर साइकिल या स्कूटी हैंडल लॉक के भरोसे छोड़कर चले जाते हैं तो सावधान हो जाइए। राजधानी में कुछ ऐसे शातिर चोर हैं जो सिर्फ 10 सेंकड में आपके दोपहिया वाहन को चुरा लेते हैं। ये पलक झपकते ही गाड़ी का हैंडल लॉक तोडऩे में माहिर हैं।
भोपाल. यदि आप मोटर साइकिल या स्कूटी हैंडल लॉक के भरोसे छोड़कर चले जाते हैं तो सावधान हो जाइए। राजधानी में कुछ ऐसे शातिर चोर हैं जो सिर्फ १० सेंकड में आपके दोपहिया वाहन को चुरा लेते हैं। ये पलक झपकते ही गाड़ी का हैंडल लॉक तोडऩे में माहिर हैं। जबकि मास्टर की से किसी भी मकान या दुकान का ताला एक पल में खोल देते हैं। ये शातिर अपराधी रायसेन से आकर भोपाल में चोरी करते थे। मिसरोद पुलिस ने तीन चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पैर से तोड़ते हैं लॉक
गिरफ्तार चोरों के पास से लाखों की कीमत का सामान बरामद हुआ है। मिसरोद टीआई आरबी शर्मा के सामने आरोपियों ने मोटर साइकिल पर बैठकर चंद सेकंड में लॉक तोड़कर दिखाया। ये वाहन के हैंडल का लॉक पैर की ताकत लगाकर झट से तोड़ देते थे। रायसेन से आकर शहर में वारदात को अंजाम देकर वापस चले जाते थे। इससेक इनका सुराग नहीं मिल पा रहा था।
नाम रखा है कोबरा
15 दिसंबर को मिसरोद इलाके में वारदात में पुलिस को सीसीटीवी में फुटेज मिला। जांच हुई तो रायसेन निवासी आकाश कुमरे उर्फ कोबरा की पहचान हुई। कोबरा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में में करीब छह चोरियां की। तीन दोपहिया वाहन सहित करीब साढ़े सात लाख रुपये का माल पुलिस ने बरामद भी कर लिया।
मंडीदीप में रह रहे थे आरोपी
तीनों आरोपी आकाश कुमरे उर्फ कोबरा,शनि उर्फ सन्नी और अभिषेक तिवारी मंडीदीप में किराए का मकान भी ले रखे थे। तीनों मास्टर चाबी से ताला तोडऩे में भी एक्सपर्ट हैं। रेकी के बाद वारदात को अंजाम देते थे। फिर रायसेन चले जाते थे।
अपनाएं ये तरीका और चैन की नींद सोएं
यदि आप अपनी बाइक घर के बाहर पार्क करते हैं तो चोरी से बचने के लिए ऐसे अतिरिक्त लॉक का इस्तेमाल करें जिसे तोड़ पाना मुश्किल हो। या फिर वाहन में जीएपीएस ट्रैकर डिवाइस इंस्टाल करवाएं। ताकि बाइक का लाइव लोकेशन का फोन में पता लगता रहे। एंटी थेफ्ट लॉक एक छोटा सा प्रोडक्ट होता है जिसे बाइक के ***** ब्रेक में फिट किया जाता है। इसमें 7 एमएम का लॉक पिन मिलता है, जिससे बाइक को लॉक किया जा सकता है। लॉक स्टेनलेस स्टील का होता है, इसे तोडऩा या काटना नामुमकिन है। एक बात और पार्किंग करते समय लापरवाही न बरतें। कोशिश करें वाहन ऐसी जगह पार्क करें ताकि लोगों की नजर में आए। हो सके तो सेफ पार्किंग करे। जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हो।
मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
भोपालPublished: Dec 25, 2023 12:38:48 am
यदि आप मोटर साइकिल या स्कूटी हैंडल लॉक के भरोसे छोड़कर चले जाते हैं तो सावधान हो जाइए। राजधानी में कुछ ऐसे शातिर चोर हैं जो सिर्फ 10 सेंकड में आपके दोपहिया वाहन को चुरा लेते हैं। ये पलक झपकते ही गाड़ी का हैंडल लॉक तोडऩे में माहिर हैं।
भोपाल. यदि आप मोटर साइकिल या स्कूटी हैंडल लॉक के भरोसे छोड़कर चले जाते हैं तो सावधान हो जाइए। राजधानी में कुछ ऐसे शातिर चोर हैं जो सिर्फ १० सेंकड में आपके दोपहिया वाहन को चुरा लेते हैं। ये पलक झपकते ही गाड़ी का हैंडल लॉक तोडऩे में माहिर हैं। जबकि मास्टर की से किसी भी मकान या दुकान का ताला एक पल में खोल देते हैं। ये शातिर अपराधी रायसेन से आकर भोपाल में चोरी करते थे। मिसरोद पुलिस ने तीन चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पैर से तोड़ते हैं लॉक
गिरफ्तार चोरों के पास से लाखों की कीमत का सामान बरामद हुआ है। मिसरोद टीआई आरबी शर्मा के सामने आरोपियों ने मोटर साइकिल पर बैठकर चंद सेकंड में लॉक तोड़कर दिखाया। ये वाहन के हैंडल का लॉक पैर की ताकत लगाकर झट से तोड़ देते थे। रायसेन से आकर शहर में वारदात को अंजाम देकर वापस चले जाते थे। इससेक इनका सुराग नहीं मिल पा रहा था।
नाम रखा है कोबरा
15 दिसंबर को मिसरोद इलाके में वारदात में पुलिस को सीसीटीवी में फुटेज मिला। जांच हुई तो रायसेन निवासी आकाश कुमरे उर्फ कोबरा की पहचान हुई। कोबरा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में में करीब छह चोरियां की। तीन दोपहिया वाहन सहित करीब साढ़े सात लाख रुपये का माल पुलिस ने बरामद भी कर लिया।
मंडीदीप में रह रहे थे आरोपी
तीनों आरोपी आकाश कुमरे उर्फ कोबरा,शनि उर्फ सन्नी और अभिषेक तिवारी मंडीदीप में किराए का मकान भी ले रखे थे। तीनों मास्टर चाबी से ताला तोडऩे में भी एक्सपर्ट हैं। रेकी के बाद वारदात को अंजाम देते थे। फिर रायसेन चले जाते थे।
अपनाएं ये तरीका और चैन की नींद सोएं
यदि आप अपनी बाइक घर के बाहर पार्क करते हैं तो चोरी से बचने के लिए ऐसे अतिरिक्त लॉक का इस्तेमाल करें जिसे तोड़ पाना मुश्किल हो। या फिर वाहन में जीएपीएस ट्रैकर डिवाइस इंस्टाल करवाएं। ताकि बाइक का लाइव लोकेशन का फोन में पता लगता रहे। एंटी थेफ्ट लॉक एक छोटा सा प्रोडक्ट होता है जिसे बाइक के ***** ब्रेक में फिट किया जाता है। इसमें 7 एमएम का लॉक पिन मिलता है, जिससे बाइक को लॉक किया जा सकता है। लॉक स्टेनलेस स्टील का होता है, इसे तोडऩा या काटना नामुमकिन है। एक बात और पार्किंग करते समय लापरवाही न बरतें। कोशिश करें वाहन ऐसी जगह पार्क करें ताकि लोगों की नजर में आए। हो सके तो सेफ पार्किंग करे। जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हो।