सारण स्नातक सीट पर महागठबंधन की बड़ी जीत, फिर हारे BJP के महाचंद्र, JDU के वीरेंद्र नारायण ने दी पटखनी

23
सारण स्नातक सीट पर महागठबंधन की बड़ी जीत, फिर हारे BJP के महाचंद्र, JDU के वीरेंद्र नारायण ने दी पटखनी

सारण स्नातक सीट पर महागठबंधन की बड़ी जीत, फिर हारे BJP के महाचंद्र, JDU के वीरेंद्र नारायण ने दी पटखनी


ऐप पर पढ़ें

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के नतीजे आ गए हैं। बात अगर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की करें तो महागठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र नारायण यादव ने बाजी मारी है। और अपने विरोधी बीजेपी  के उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह को 5951 वोटों से मार दी है। 

5951 वोटों से दी महाचंद्र को मात 

वीरेंद्र नारायण को जहां 32249 मत मिले तो वहीं महाचंद्र प्रसाद को 26,288 वोट हासिल हए। सारण स्नातक सीट जदयू के खाते में गई। इस सीट की चर्चा इसलिए भी सबसे ज्यादा है। क्योंकि 36 साल तक लगातार विधान परिषद के सदस्य रहे महांचंद्र प्रसाद को महागठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण से करारी हार का सामना करना पड़ा है। 

शुरुआत से ही बनाए रखी थी बढ़त

जदयू के प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव मतगणना में  शुरू से ही आगे चल रहे थे। परिणाम की घोषणा प्रथम वरीयता के वोटों के आधार पर हो गई। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में ऐसा बहुत होता है। जब किसी प्रत्याशी को प्रथम वरीयता कीमत के आधार पर ही जीत मिली हो। 36 साल तक विधान परिषद के सदस्य रहे महाचंद्र प्रसाद को इस भी बार हार का सामना करना पड़ा। अब आपको बताते हैं महाचंद्र प्रसाद का राजनीतिक सफर

महाचंद्र प्रसाद सिंह की सियासत

करीब 4 दशकों से महाचंद्र प्रसाद बिहार की सियासत में सक्रिय हैं। तीन दशक से ज्यादा कांग्रेस में रहते हुए सारण स्नातक सीट से लगातार चुनाव जीतने वाले महाचंद्र प्रसाद पहली बार जीतन मांझी सरकार में मंत्री बने थे। अप्रैल 2019 में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे। तत्कालीन बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी का दामन थामने से पहले महाचंद्र प्रसाद 36 तक एमएलसी रह चुके हैं। नीतीश कुमार ने जब जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाया था तब महाचंद्र प्रसाद सिंह ने ही  मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की स्थापना की थी। और हम के संस्थापक सदस्य रहे। 

यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election Result: गया स्नातक सीट पर RJD-BJP की कड़ी टक्कर, कोसी-सारण में JDU जीती, गया में भाजपा की विजय; देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी शासन से ऊब गई जनता- वीरेंद्र नारायण

वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव ने जीत के बाद कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन भारी मतों से जीतेगा। जनना अब बीजेपी शासन से ऊब गई है। और अब बदलाव चाहती है। वीरेंद्र नारायण एक अच्छे व्यख्याता के साथ-साथ लालू-नीतीश के काफी करीबी माना जाते हैं। ये उनकी लगातार दूसरी जीत है। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News