साढ़े 16 घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी सप्तक्रांति क्लोन सुपरफास्ट, जानें रूट और टाइम टेबल की डिटेल

5
साढ़े 16 घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी सप्तक्रांति क्लोन सुपरफास्ट, जानें रूट और टाइम टेबल की डिटेल

साढ़े 16 घंटे में दिल्ली पहुंचाएगी सप्तक्रांति क्लोन सुपरफास्ट, जानें रूट और टाइम टेबल की डिटेल

आनंद विहार तक जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक अच्छी खबर दी है। 28 जुलाई से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए 05219 सप्तक्रांति क्लोन सुपरफास्ट का परिचालन शुरू होगा। इसकी 20 सभी बोगियां स्लीपर और जेनरल की होंगी। यह करीब साढ़े 16 घंटे में मुजफ्फरपुर से आनंद विहार की दूरी तक करेगी। यह मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू (मुगलसराय) होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन 29 जुलाई को मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी।

इसका परिचालन दिसंबर तक रोजाना होगा। मुजफ्फरपुर से दोपहर डेढ़ बजे खुलेगी और आनंद विहार सुबह छह बजे पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से सुबह आठ बजे खुलकर देर रात पौने एक बजे और मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह दूसरी ट्रेन है, जो मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए नियमित खुलेगी। मालूम हो कि आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति क्लोन एक्सप्रेस के स्लीपर और जेनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ होती है। इसका आकलन बीते माह पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने किया था। इसके बाद सप्तक्रांति सुपरफास्ट चलाने की योजना तैयार की गई थी।

Good News: पटना एम्स में होगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा, जानें शुरुआत कब से

इन स्टेशनों पर रूकेगी 

मुजफ्परपुर से आनंद विहार तक जाने वाली सप्तक्रांति क्लोन सुपरफास्ट मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर न्यू वेस्ट केबिन, प्रयागराज, गोविंदपुरी और आनंद विहार स्टेशनों पर रुकेगी। 28 जुलाई से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होगी।

147 करोड़ की लागत से माल ढुलाई को लेकर विकसित होंगे नए टर्मिनल

लॉजिस्टिक सेवा में सुधार को लेकर मालगाड़ियों के लिए विशेष टर्मिनल बनाया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी को मालगाड़ी टर्मिनल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। बताया गया है कि करीब 147 करोड़ रुपये से इन्हें विकसित किया जाएगा, जिसके लिए बजट में राशि भी आवंटित की गयी है। टर्मिनल से माल लोडिंग-अनलोडिंग की प्रक्रिया तेज होगी, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी। व्यापारियों को माल भेजने और प्राप्त करने की सुविधा होगी। जिससे व्यापारिक गतिविधियों में इजाफा होगा। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

नारायणपुर अनंत में है मालगोदाम

वर्तमान में मुजफ्फरपुर के अधीन नारायणपुर अनंत में मालगोदाम है, जहां मालगाड़ियों से पार्सल के अलावा बंगाल से बालू, मध्य प्रदेश से सीमेंट, गुजरात से नमक आदि की खेप आती है। इसके अलावा पंजाब के लुधियाना, अंबाला से रेडिमेड कपड़ा, गुजरात और महाराष्ट्र से सूती वस्त और पश्चिम बंगाल से होजियरी की खेप लेकर मालगाड़ी पहुंच रही है। यहां से मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर और चंपारण के व्यापरियों को फायदा मिल रहा है। समय के साथ सुरक्षित माल कम भाड़ा पर मिल रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News