सांवलियाजी में अक्षय तृतीया पर आयोजित होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन: नवदंपत्तियों को मिलेंगी घरेलू उपयोग की 51 से ज्यादा सामान, 25 अप्रैल तक होगा रजिस्ट्रेशन – Chittorgarh News

29
सांवलियाजी में अक्षय तृतीया पर आयोजित होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन:  नवदंपत्तियों को मिलेंगी घरेलू उपयोग की 51 से ज्यादा सामान, 25 अप्रैल तक होगा रजिस्ट्रेशन – Chittorgarh News

सांवलियाजी में अक्षय तृतीया पर आयोजित होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन: नवदंपत्तियों को मिलेंगी घरेलू उपयोग की 51 से ज्यादा सामान, 25 अप्रैल तक होगा रजिस्ट्रेशन – Chittorgarh News

सामूहिक विवाह को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया।

देश में सामाजिक समरसता और सामूहिक उत्थान की दिशा में काम करते हुए श्री सांवलिया सेठ की पावन नगरी मंडफिया में सर्वधर्म-सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। यह आगामी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 अप्रैल को होगा। इसके लिए 25 अप्रैल तक रजिस्ट

.

शुभ विवाह सम्मेलन समिति की अध्यक्षा प्रिया कुमावत ने बताया कि यह सम्मेलन समाज के सभी वर्गों को जोड़ने, भेदभाव मिटाने और विवाह जैसी जीवन की महत्वपूर्ण रस्म को सादगी और गरिमा के साथ संपन्न करने की प्रेरणा देता है।

विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अब तक 5-6 जोड़ियों का पंजीयन

सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और अब तक अलग-अलग समाजों के 5 से 6 जोड़े अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। आयोजकों का कहना है कि यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है और वे अधिक से अधिक वर-वधु जोड़ों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। समिति द्वारा 151 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन मंजूर किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तय की गई है। शादी में भाग लेने के इच्छुक जोड़ों को 5100-5100 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराना होगा। इसके अलावा उपहार शुल्क 9999 रूपये का होगा, जिसमें विवाह आयोजन से लेकर उपहार वितरण और भोजन व्यवस्था तक की पूरी व्यवस्था शामिल है।

दिए जाएंगे घरेल उपयोग के सामान।

सम्मेलन का उद्देश्य – समानता और सामाजिक कुरीतियों का अंत

प्रिया कुमावत ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन का उद्देश्य सिर्फ विवाह संपन्न कराना नहीं, बल्कि इसके जरिए समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता, दहेज प्रथा, बाहरी दिखावे, विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म करना भी है।

उन्होंने कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से न केवल गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिलती है, बल्कि सामाजिक रूप से एक नई चेतना और समानता का भाव भी उत्पन्न होता है। आज भी समाज में ऊंच-नीच और अमीर-गरीब की गहरी खाई है, जिसे ऐसे आयोजनों के माध्यम से हटाने की कोशिश की जा रही है।”

नवदंपत्तियों को मिलेंगी घरेलू उपयोग की 51 से ज्यादा सामान

इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रत्येक नवदम्पती को घरेलू उपयोग की 51 से ज्यादा जरूरी सामान भेंट की जाएंगी। इनमें अलमारी, पलंग, रजाई, गद्दा, तकिया, प्रेशर कुकर, पानी का कैंपर, केस रोल, ट्रेवलिंग बैग, स्टील की कोठी, और रसोई के संपूर्ण सामान – जैसे चरु, घड़ा, परात, थाली, लोटा, चाय तपेली, कप, कटोरी, गिलास, प्लेट, भगोना, चम्मच, खुरपा, कढ़ाई, चकला, बेलन, जग आदि शामिल हैं।

इसके साथ ही दुल्हन के श्रृंगार के सभी जरूरी सामान, एक सुंदर श्रृंगार बॉक्स और बाथरूम उपयोग के समान भी दी जाएंगी। इन सामानों को ध्यानपूर्वक इस तरह चुना गया है कि नवविवाहित जोड़ा अपने नए जीवन की शुरुआत बिना किसी चिंता के कर सके।

विवाह संस्कार, पाणिग्रहण और भव्य भोजन व्यवस्था

सम्मेलन के दौरान हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पाणिग्रहण संस्कार और अन्य विवाह की रस्में विधिपूर्वक आयोजित की जाएंगी। वर-वधु पक्ष के सभी आमंत्रित अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था भी की जाएगी। आयोजन स्थल को विवाह मंडप की तरह सजाया जाएगा, जिससे नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों को एक गरिमामयी एक्सपीरियंस मिल सके।

समिति की सक्रिय भागीदारी

इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए शुभ विवाह सम्मेलन समिति के कई सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। समिति की अध्यक्षा प्रिया कुमावत के साथ-साथ कानूनी सलाहकार एडवोकेट योगेश शर्मा, संयोजक सुनील गाडरी, मुख्य प्रबंधक अजय झंवर, व्यवस्थापक नटवर सिंह शक्तावत (नटू बन्ना), मीडिया प्रभारी जनकदास बैरागी, पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, नेपाल सिंह आंजना, भगवती लाल गुर्जर, सोहन लाल सेन, किशोर सोनी, भेरुदान चारण आदि पदाधिकारी और सदस्य दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं।

सांवलिया सेठ की पावन धरा पर हो रहा अनूठा आयोजन

मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ का मंदिर सिर्फ एक धार्मिक केंद्र नहीं बल्कि सामाजिक चेतना का केंद्र भी बन चुका है। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित यह सामूहिक विवाह सम्मेलन इस बात का प्रतीक है कि धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक सेवा भी जरूरी है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News