सहारनपुर में स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शन किया: स्कूल प्रबंधकों का प्रशासन को अल्टीमेटम, 108 बच्चों का भविष्य अंधेरे में – Saharanpur News h3>
प्रदर्शन करते हुए अभिभावक और बच्चे।
सहारनपुर में आरटीई के तहत नामांकित 108 बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। फीस प्रतिपूर्ति और किताबों-ड्रेसों के लिए आवश्यक धनराशि न मिलने से स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में भारी नाराजगी है। भगवती देवी पब्लिक स्कूल, बीडीएम पब्लिक स्कूल, ब्राइट स्टा
.
स्कूलों का कहना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) द्वारा फीस प्रतिपूर्ति रोक दी गई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। स्कूल प्रबंधक कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर फीस प्रतिपूर्ति और अभिभावकों का पैसा जारी नहीं किया गया, तो स्कूलों पर ताले लगा दिए जाएंगे।
भगवती देवी पब्लिक स्कूल, लेबर कॉलोनी के प्रबंधक डॉ.अशोक मलिक ने बताया कि 2016 से स्कूल में आरटीई के तहत प्रवेश हो रहे थे। सत्र 2024-25 में 84 बच्चों का नामांकन हुआ, जिसमें 26 नवंबर 2024 को जिला अधिकारी द्वारा गठित समिति ने सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान 80 बच्चे उपस्थित पाए गए, जबकि चार बच्चे बीमार थे। इसके बावजूद, शिक्षा विभाग ने बिना उचित जांच किए तीन वर्षों से लंबित 13,18,850 रुपए की प्रतिपूर्ति रोक दी।
बीडीएम पब्लिक स्कूल, शांति नगर में भी 24 में से 22 बच्चे उपस्थित पाए गए थे, लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की टीम निर्धारित समय से देरी से पहुंची। जब टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची, तब स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। प्रधानाचार्य ने 21 बच्चों को रोके रखा, लेकिन रिपोर्ट में गिनती तक सही नहीं की गई। स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि शिक्षा विभाग की कमेटी ने मनगढ़ंत आरोप लगाकर फीस प्रतिपूर्ति रोक दी।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि एक हजार से अधिक बच्चों को नहीं अभी तक किताबें और ड्रेस नहीं मिलेंगी। प्रतिपूर्ति न मिलने से न केवल 108 बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा, बल्कि जिले के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को भी किताबें और ड्रेस नहीं मिल पाएंगी। इससे गरीब और दुर्बल वर्ग के बच्चों की शिक्षा बाधित होगी।
डॉ.अशोक मलिक ने कहा कि विभाग द्वारा की गई जांच त्रुटिपूर्ण है और प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े करती है। बिना उचित सूचना के फीस प्रतिपूर्ति रोकना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो स्कूलों पर ताले लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अभिभावकों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। अभिभावकों में सुदेश रानी, गीता, सविता, मंजू, सुनीता, बलजीत कौर, बृजबाला, पूजा, प्रिया, सरिता चौधरी, मीना, बबीता, पिंकी, कमलेश, ममता, बुरहान अली, प्रकाश, मंजूर अली, अब्दुल सत्तार, प्रवीण गुप्ता, केपी सिंह, गुरु आलम, अमजद अली, एडवोकेट ओंकार सिंह, दिनेश देवरानी और डॉ. तौकीर समेत सैकड़ों मौजूद रहे।