सहारनपुर में क्लीनर की गर्दन कटकर उछली: डंपर और ट्रक की हुई टक्कर, धड़ सड़क पर तड़पता रहा – Saharanpur News h3>
सहारनपुर के दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बेहट कोतवाली क्षेत्र में वन विभाग की नर्सरी के पास खनिज से भरे खड़े डंपर में पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
.
हादसे में डंपर का क्लीनर 30 वर्षीय आबिद पुत्र साबिर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मुजफ्फरनगर के गांव कोखनी का रहने वाला है। क्लीनर ट्रक खड़ा कर टायर चेक कर रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि आबिद का सिर धड़ से अलग हो गया और सड़क पर जाकर चिपक गया। थाना बेहट क्षेत्र का मामला है।
हादसे के समय आबिद डंपर के टायरों में हवा की जांच कर रहा था। तभी बेहट की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे खनिज से लदे लक्कड़ बॉडी ट्रक ने पीछे से डंपर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही डंपर कई मीटर तक खिसक गया और आबिद उसके पहियों के नीचे आ गया। सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर उछल गया, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा सड़क पर तड़पता रहा।
ये भयावह दृश्य देख वहां मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अंगों को सड़क से एकत्रित कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हादसे में टक्कर मारने वाला ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसका चालक चांद निवासी गांव दुराना, थाना थानाभवन, जनपद शामली गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मृतक के भाई जाकिर की तहरीर पर संबंधित ट्रक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों ही वाहन खनिज से ओवरलोड थे और अवैध रूप से खनिज का परिवहन कर रहे थे। रात में ट्रैफिक जाम लगने के चलते कई वाहन वन विभाग की नर्सरी के पास सड़क किनारे खड़े कर दिए गए थे। इन्हीं में सबसे पीछे आबिद का डंपर था।
हैरानी की बात यह है कि जिस डंपर पर आबिद क्लीनर था, हादसे के बाद वह डंपर मौके से गायब हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। ट्रक में अब भी खनिज भरा हुआ है और उसे क्षतिग्रस्त हालत में हाईवे से हटाकर किनारे खड़ा करा दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है। खनिज वाहन मालिकों की जानकारी खंगाली जा रही है। साथ ही अवैध खनन और ओवरलोडिंग की पुष्टि होने पर संबंधित विभागों को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।