सहाडा के युवक की राजकोट में मौत: शव लेकर सहाडा पहुंचे पिता ने की CBI जांच की मांग,X MLA के बेटे पर लगाए आरोप – Bhilwara News h3>
एसडीओ से मिलकर कार्रवाई की मांग करते ग्रामीण
गुजरात में रहने वाले भीलवाड़ा के सहाड़ा ( जबरकिया ) के एक युवक का शव राजकोट जिले में संदिग्ध हालत में मिला। ये युवक 8 दिन से लापता था 9 मार्च को इसका शव मिला। इस मामले में मृतक के पिता ने गुजरात की महिला विधायक के पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया है।
.
सोनियाणा के जबरकिया निवासी रतनलाल जाट ने बताया कि वो करीब 30 साल से परिवार के साथ गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में रह रहा था। उसका बेटा राजकुमार चौधरी 2 मार्च को शाम को मंदिर गया था। रात 10:30 बजे तक भी जब वो नहीं लौटा तो पिता मंदिर पहुंचे और बेटे की बाइक के पास बैठ गए। कुछ देर बाद राजकुमार वहां आया तो दोनों घर के लिए रवाना हो गए।
मृतक राजकुमार ( फाइल फोटो )
रास्ते में गोंडल के पूर्व विधायक जयदेव भाई जडेजा और वर्तमान विधायक गीता बा जडेजा का मकान था। राजकुमार गाड़ी चला रहा था,अचानक ब्रेकर आने से उसने गाड़ी रोकी। तभी पीछे से 8-10 लोगों ने राजकुमार को बुलवाया और उसे मकान के अंदर ले गए। वह भी अंदर गया तो वहां खड़े 15-20 लोग राजकुमार से बातचीत कर रहे थे। पिता ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने अचानक बेटे को पीटना शुरू कर दिया। इसमें विधायक जडेजा का बेटा भी शामिल था। कुछ देर बाद हम पिता-पुत्र बाइक से घर आ गए।
इस मामले को लेकर आज परिजन और ग्रामीण गंगापुर एसडीओ कार्यालय पहुंचे और एसडीओ को ज्ञापन देकर मृतक राजकुमार का फिर से पोस्टमार्टम करवाने सहित 5 मांग की।
एसडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण
परिजनों ने 5 सूत्री मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें मृतक राजकुमार के शव का दुबारा पोस्टमार्टम करवाने, मृतक के संबन्ध में जीरो एफआईआर संदिग्ध मृत्यु की जांच सम्बन्धी हो क्योंकि परिवार को हत्या का अंदेशा है ।गुजरात लोकल पुलिस के जगह सीबीआई द्वारा इस मामले के निष्पक्ष जांच की जाए।राजस्थान सरकार के स्तर पर निष्पक्ष जांच एवं पीड़ित परिवार की सुरक्षा हेतु गुजरात सरकार से भरोसा लिया जाए।राज्य सरकार सीबीआई जांच का लिखित आदेश दे।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया लेकिन एसडीओ ने शव का दुबारा पोस्टमार्टम करवाने के लिए इनकार करने पर ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार करने के लिए अपने गांव जबरकिया के लिए रवाना हो गए ।