सहजीपुरा में जमीन विवाद को लेकर हमला: 11 लोगों ने गाड़ी रोककर की मारपीट, महिलाओं से छीने जेवर और नकदी – Hanumangarh News h3>
Advertising
सदर पुलिस थाना में मारपीट और लूट का मामला दर्ज करवाया गया है।
जमीन विवाद की रंजिश के चलते रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मारपीट करने, लट्ठ मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ने, नकदी भरा पर्स व सोने का ताबीज छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
.
पुलिस के अनुसार गिरधारी लाल (45) पुत्र कुरड़ाराम मेघवाल निवासी चक 37 एसएसडब्ल्यू, सहजीपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि देवीलाल, वीरू, विनोद पुत्र भादरराम, बलवंत, भादरराम पुत्र लिछमण राम, अनिल पुत्र भागीरथ, हंसराज पुत्र सोहनलाल, नितेश पुत्र हंसराज निवासी सहजीपुरा उसके साथ जमीन विवाद के चलते रंजिश रखते हैं और उसे एवं उसके परिवार को जान-माल की क्षति कारित करने की फिराक में रहते हैं। इसके लिए उसने पूर्व में इन लोगों को पाबंद करने के लिए प्रार्थना पत्र एवं एसडीएम के समक्ष इस्तगासा प्रस्तुत किया हुआ है।
शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे वह, विमला देवी, कमला देवी, ताराचंद, गिरधारी, कृष्णलाल अपने खेत में बनी ढाणी से किसी कार्य से हनुमानगढ़ आ रहे थे। गाड़ी ताराचंद चला रहा था। जब वे गांव के पास पहुंचे तो उक्त लोगों के अलावा मदनलाल पुत्र गोकलराम नायक, सोनू पुत्र सेवा सिंह बावरी निवासी सहजीपुरा व 7-8 अन्य लोग गांव सहजीपुरा से पहले हड्डा रोड़ी के पास हाथ में लाठी, गंडासी व पत्थर के टुकड़े लेकर खड़े मिले। इन लोगों ने गाड़ी रूकवा ली।
हंसराज व अनिल ने ताराचंद का गला पकड़ नीचे पटकने का प्रयास किया। हंसराज व अनिल ने ताराचंद की जेब में से पर्स निकाल लिया, जिसमें दस हजार रुपए थे। देवीलाल व विनोद ने विमला के सिर में लट्ठ मारने के लिए पहले शीशे पर वार किया। शीशा टूटने पर दूसरी बार कमला व विमला पर किया और थाप-मुक्कों से मारपीट की। विमला ने गाड़ी की सीट के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई। पीछे खड़े भादरराम, मदनलाल व सोनू ने गाड़ी के पिछले शीशे लट्ठ मारकर तोड़ दिए।
शीशे टूटते ही मदनलाल, सोनू तथा वीरू ने कमला को खींचकर नीचे पटकना चाहा। इन लोगों ने कमला के गले में पहना सोने का ताबीज निकाल लिया। गाड़ी तेज होने पर इन लोगों ने उन्हें जान से मारने के लिए पीछे से पत्थर फेंके।
कमला व गिरधारी के कंधे पर पत्थर लगने से चोट लगी। हंसराज व भादर ने गालियां निकाली। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई कुलदीप मीणा के सुपुर्द किया है।