ससुर ने पकड़ा युवती का हाथ, कहा- कुछ बोली तो पिला दूंगा कीटनाशक, जानें पूरा मामला | Father-in-law molested daughter-in-law in up | News 4 Social

7
ससुर ने पकड़ा युवती का हाथ, कहा- कुछ बोली तो पिला दूंगा कीटनाशक, जानें पूरा मामला | Father-in-law molested daughter-in-law in up | News 4 Social


ससुर ने पकड़ा युवती का हाथ, कहा- कुछ बोली तो पिला दूंगा कीटनाशक, जानें पूरा मामला | Father-in-law molested daughter-in-law in up | News 4 Social

बांदाPublished: Jan 01, 2024 09:51:22 am

Banda News: उत्तर प्रदेश में बहू से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि जब वह दूसरी बार ससुराल गई तो पति, सास-ससुर और ननद ने अभद्रता की। साथ ही कीटनाशक पिलाने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि समझौते के बाद भी ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की।

Father-in-law molested daughter-in-law in up

बांदा में युवती का उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पहली विदाई से महिला को ताने मिलने शुरू हो गए। मारपीट भी की गई। आरोप है कि ससुर ने छेड़खानी कर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।