सरदारपुर में लूट की दो वारदातें सुलझीं: एक आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध; एक अब भी फरार, 3 ने की थी लूट – Dhar News h3>
धार जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र में हुई दो लूट की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने दोनों घटनाओं में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ब
.
दरअसल 8 फरवरी 2025 को रात में गुजरात के नरेंद्र पिता मनसुख गुजरात से दिल्ली के लिए अपनी कार से परिवार के साथ जा रहे थे। इसी दौरान फुलगावाडी के समीप 3 बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात की थी। बदमाश मारपीट कर सोने की चेन तथा नकदी रुपए लूटकर ले गए थे।
वहीं दूसरी घटना 25 मार्च को रिंगनोद पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लिमडीपाड़ा के समीप हुई थी। फरियादी नागू निवासी छोटी माछलिया के साथ अज्ञात बदमाश मारपीट कर 3 बदमाश बाइक तथा नकदी लूटकर ले गए थे। दोनों मामलों में धार एसपी मनोज कुमार सिंह के तथा एएसपी गीतेश गर्ग के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना तथा रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
घटना का एक आरोपी फरार सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी जितेश उर्फ जितेन पिता इंदरसिंह उम्र 21 साल निवासी बांकी टांडा को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। घटना में शामिल आरोपी विनेश पिता कुंवर सिंह निवासी बांकी टांडा फरार है। जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
बाइक व नकदी किए जब्त रिंगनोद चौकी प्रभारी जीएस भयडिया ने बताया कि दोनों की घटनाओं का पैटर्न एक ही होने से आरोपियों का पता लगाने मुखबिर को सक्रिय किया। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। इनके कब्जे से लूटी गई बाइक क्रमांक एमपी 11 जेडई 4155 तथा नकदी रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों से अन्य वारदातों में शामिल होने की शंका पर पूछताछ की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी जी एस भयडिया,उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक गज्जू सिंह वसुनिया, बच्चूसिंह चौहान,आरक्षक दिलीप, अशोक, योगेश, नंदराम का योगदान रहा।