सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक चलेगा समर कैंप

8
सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक चलेगा समर कैंप

सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक चलेगा समर कैंप


सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक चलेगा समर कैंप
वार्षिक परीक्षा में अनुतीर्ण व परीक्षा में अनुपस्थित छात्र करेंगे पढ़ाई

सुबह आठ से 10 बजे तक होगी पढ़ाई, 8 बजे से पहले शिक्षकों का पहुंचना अनिवार्य

पांचवीं में 453 तो आठवीं में 324 परीक्षार्थी ई-ग्रेड में

नौवीं कक्षा में 801 तो 11वीं कक्षा में 417 विद्यार्थी रहे थे परीक्षा से अनुपस्थित

फोटो :

समर कैंप : बिहारशरीफ के मॉडल स्कूल में समर कैंप में शामिल नौनिहाल बच्चे। (फाइल फोटो)

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

सरकारी स्कूलों में हुई वार्षिक परीक्षा में अनुतीर्ण व अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के लिए 15 अप्रैल से 15 मई तक विशेष कक्षाएं (समर कैंप) चलायी जाएंगी। पांचवीं, आठवीं, नौंवी व ग्याहरवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं में अनुतीर्ण व परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों को वर्ग सापेक्ष दक्षता हासिल कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी तरह, तीसरी से आठवीं कक्षा के मिशन दक्ष के तहत चिह्नित बच्चे को भी विशेष कक्षा में पढ़ाई करायी जाएगी।

सुबह आठ से 10 बजे तक विशेष कक्षाएं संचालित करायी जाएंगी। शिक्षकों को सुबह आठ बजे से पहले हर हाल में स्कूल पहुंचने का आदेश दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने डीईओ राजकुमार को इस संबंध में पत्र भेजा है। डीईओ को समर कैप का सफल संचालन कराने का आदेश दिया है।

11वीं में 417 विद्यार्थी अनुपस्थित :

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार नौवीं कक्षा में 42 हजार 204 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, तो 801 अनुपस्थित रहे थे। इसी तरह, 11वीं कक्षा में 28 हजार678 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए तो 417 अनुपस्थित रहे थे। पांचवी कक्षा में 53 हजार 85 विद्यार्थी परीक्षा दी थी। इनमें 453 विद्यार्थियों ने ई-ग्रेड का अंक हासिल किया था। यानि, फेल की श्रेणी में आ गए। इसी तरह, आठवीं कक्षा में 45 हजार 251 विद्यार्थी परीक्षा दी थी। इनमें 324 विद्यार्थी ई-ग्रेड की श्रेणी में शामिल हैं।

आईसीटी लैब का होगा संचालन :

वार्षिक परीक्षा में नौवीं व 11वीं कक्षाओं के उतीर्ण छात्र-छात्राएं भी यदि पढ़ाई करने आते हैं तो उन्हें भी विशेष कक्षा में शामिल किया जाएगा। एचएम को विशेष कक्षा संचालन के बाद नये बच्चों का नामांकन कराने व नामांकित बच्चों को विवरणी ई-शिक्षाकोष पर इंट्री कराने का आदेश दिया गया है। विशेष कक्षा के दौरान आईसीटी लैब भी संचालित की जाएगी।

बोले अधिकारी :

समर कैंप का सफल संचालन कराने के लिए बीईओ को आदेश दिया गया है। विशेष कक्षाओं की नियमित जांच की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले एचएम व शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News