सरकारी नौकरी लगते ही बदल गया पति का व्यवहार: 50 लाख की मांग, न देने पर पत्नी और उसके परिवार को जलाने की कोशिश – Bareilly News h3>
यूपी के बरेली में दहेज के लालची टीचर ने अपनी पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। पति और ससुरालियों ने दहेज में 50 लाख रुपये की मांग की। वहीं देवर ने भाभी की इज्जत पर भी हाथ डाला। महिला की तहरीर पर इज्जतनगर थाने में दहेज लोभियों के खिलाफ म
.
शादी के दो महीने बाद बदला सबका रवैया
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि शादी के दो महीने तक सब कुछ अच्छे से चलता रहा। लेकिन दो महीने बाद जैसे ही मेरे पति की सरकारी नौकरी लगी, वो जैसे ही टीचर बने तो पति समेत सबका व्यवहार बदल गया। सभी लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। महिला ने कहा कि ससुराल वालों ने कहा—”मेरे बेटे की शादी आ रही है, उसमें उसे 70 लाख रुपये मिल रहे हैं। अगर तुम 50 लाख रुपये अपने घरवालों से लाकर दे दो तो मैं तुम्हें अपने साथ रखूंगा, वरना तलाक दे दूंगा।”
पहले भी मिला था लाखों का दहेज
महिला ने बताया कि शादी में उसके मां-बाप ने 11 लाख रुपये नकद, बाकी पूरा दान-दहेज और एक मोटरसाइकिल भी दी थी। अब मेरे मां-बाप की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे 50 लाख रुपये दे सकें। जिस पर मुझे घर में केरोसिन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मैं किसी तरह जान बचाकर अपने मायके पहुंची और घरवालों को पूरी बात बताई।
पूरे परिवार को जलाने की दी धमकी
घर वाले मुझे अपने साथ लेकर ससुराल पहुंचे और फिर से मुझे रखने को कहा, जिस पर ससुराल वालों ने फिर वही 50 लाख रुपये की मांग दोहराई। जब मेरे परिवार वालों ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो उन लोगों ने मेरे घरवालों और मुझ पर केरोसिन डाल दिया और पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। किसी तरह हम लोग बचकर थाने पहुंचे।
इज्जतनगर थाने से भगा दिया गया
महिला ने आरोप लगाया कि जब हम लोग अपनी शिकायत लेकर इज्जतनगर थाने पहुंचे तो हमें वहां से भगा दिया गया। न हमारी रिपोर्ट दर्ज की गई, न ही हम सबका मेडिकल कराया गया। जिसके बाद हमने मामले की शिकायत महिला आयोग में की और महिला आयोग के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया।
शादी, दहेज और मारपीट की पूरी कहानी
दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बिहारमान नगला की रहने वाली कुसुम ने इज्जतनगर थाने में जो मुकदमा लिखा है, उसमें उन्होंने बताया कि उनकी शादी कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर के रहने वाले आलोक कुमार NEWS4SOCIALके साथ हुई थी। 18 जुलाई 2018 को मेरी शादी हिन्दू रीति-रिवाज से बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी में मेरे मां-बाप ने 11 लाख रुपये नकद और काफी दान-दहेज दिया था। दहेज में एक मोटरसाइकिल भी दी थी। लेकिन मेरे ससुराल वाले इतने दहेज से संतुष्ट नहीं थे और दहेज की मांग करते थे।
पति बना टीचर, सास बोली 70 लाख मिल रहे हैं
मेरी सास ने कहा कि मेरे बेटे की सरकारी नौकरी लग गई है, वो अब टीचर बन गया है। उसकी शादी वाले आ रहे हैं और सत्तर लाख देने को तैयार हैं। इसलिए अगर तू अपने घर से 50 लाख ले आएगी तो हम तुझे रख लेंगे, वर्ना तलाक दे देंगे। महिला ने बताया कि मेरे पति, सास के साथ-साथ मेरे ससुर, देवर और ननद ने मेरी जिंदगी नरक बना दी थी। सभी लोग आए दिन मारपीट करते थे और ताने देते रहते थे। लेकिन मैं सब कुछ इसलिए सहती रही कि मेरा घर न बिगड़े।
मासूम बेटी तक नहीं छोड़ी
लेकिन 10 मई 2025 को मेरे ससुराल वालों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, मेरी 4 साल की बेटी पर भी इन लोगों को तरस नहीं आया और उसे भी मुझे देकर घर से निकाल दिया।
इज्ज़तनगर थाने में पति, सास, ससुर, देवर और ननद समेत 7 लोगो के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।