सरकारी छुट्टी के दिन भी दे सकतें हैं अर्जी connect.punjab.gov.in पर आवेदन करें – Jalandhar News h3>
.
Advertising
इन दिनों कॉलेजों में विद्यार्थियों के दाखिले चल रहे हैं। किसी ने अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट बनाना है, किसी ने इनकम सर्टिफिकेट बनाना है। अक्सर रविवार की छुट्टी या फिर सरकारी छुट्टी के दिन वह सेवा केंद्रों में मैनुअल अर्जी देने नहीं जाते हैं। ऐसे हालात में पंजाब सरकार का connect.punjab.gov.i n लाभकारी है। यहां पर पंजाब सरकार की तमाम स्कीमों की अर्जी ऑनलाइन दी जा सकती है।
वीरवार तक मई में 14699 लोगों ने इस पोर्टल के जरिए अलग-अलग स्कीमों की अर्जी दी है। इस पोर्टल के जरिये लोग हर तरह के सर्टिफिकेट, परमिट, विभागीय सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। जो सेवाएं फ्री हैं, इनकी फीस लगने की जानकारी दी गई है। जहां फीस लगनी है, इसकी डिटेल भी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा मैरिज, कास्ट, बर्थ और इनकम सर्टिफिकेट के अलावा कई सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
Advertising
विवाह प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पेंशन स्कीम, बर्थ सर्टिफिकेट, राइट टू इनफॉर्मेशन एक्ट के तहत जानकारी लेने की अर्जी, हर तरह की शिकायतें दर्ज कराना, जनतक शिकायतें, शगुन स्कीम, सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड, ओल्ड एज पेंशन स्कीम, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, विधवा पेंशन, काउंटर साइनिंग ऑफ डाक्यूमेंट्स, हलफिया ब्यान, रेवेन्यू रिकॉर्ड, दिव्यांगता सर्टिफिकेट सहित तमाम सरकार सेवाओं की ऑनलाइन अर्जी इस पोर्टल पर दी जा सकती है।
जो तमाम सरकारी स्कीमों को लेकर किसी प्रकार की अतिरिक्त जरूरतें होती हैं, इन्हें शामिल किया गया है। .सुविधा : अर्जी देने के बाद सारे प्रोसेस की जानकारी एसएमएस अलर्ट के जरिए मिलती है। अब लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं। कनेक्ट पोर्टल से सेवाएं लें। .समय की बचत : यह पोर्टल आवेदन प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे नागरिक अपने जरूरी कामों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। .यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस : अर्जी देने का फॉर्मेट सरल व छोटा रखा गया है।
पोर्टल को नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका इंटरफेस सरल और उपयोग में आसान है। .सुरक्षित लेन-देन : सभी फीसों की ट्रांजेक्शन की सिक्योरिटी। पोर्टल पर की गई सभी वित्तीय गतिविधियां सुरक्षित हैं। .24×7 उपलब्धता : पोर्टल दिन-रात आवेदन करने की सुविधा देता है। वर्किंग आवर्स में सरकारी दफ्तर में जाकर अर्जी देने की बाध्यता नहीं रहेगी।
Advertising
सरकार के तीन मकसद 1.पारदर्शिता 2. तेज गति 3. सरल-सुविधाजनक। connect.punjab.gov.in का 5 स्टैप से करें इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन करें- सबसे पहले पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं। सेवा चुनें- उपलब्ध सेवाओं में से अपनी जरूरत की सेवा चुनें। आवेदन करें- जरूरी दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन फॉर्म भरें। स्थिति देखें- अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक करें। अपडेट पाएं- आवेदन से जुड़ी हर जानकारी और अपडेट समय पर मिलती रहेगी।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
Advertising
.
इन दिनों कॉलेजों में विद्यार्थियों के दाखिले चल रहे हैं। किसी ने अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट बनाना है, किसी ने इनकम सर्टिफिकेट बनाना है। अक्सर रविवार की छुट्टी या फिर सरकारी छुट्टी के दिन वह सेवा केंद्रों में मैनुअल अर्जी देने नहीं जाते हैं। ऐसे हालात में पंजाब सरकार का connect.punjab.gov.i n लाभकारी है। यहां पर पंजाब सरकार की तमाम स्कीमों की अर्जी ऑनलाइन दी जा सकती है।
वीरवार तक मई में 14699 लोगों ने इस पोर्टल के जरिए अलग-अलग स्कीमों की अर्जी दी है। इस पोर्टल के जरिये लोग हर तरह के सर्टिफिकेट, परमिट, विभागीय सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। जो सेवाएं फ्री हैं, इनकी फीस लगने की जानकारी दी गई है। जहां फीस लगनी है, इसकी डिटेल भी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा मैरिज, कास्ट, बर्थ और इनकम सर्टिफिकेट के अलावा कई सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
विवाह प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पेंशन स्कीम, बर्थ सर्टिफिकेट, राइट टू इनफॉर्मेशन एक्ट के तहत जानकारी लेने की अर्जी, हर तरह की शिकायतें दर्ज कराना, जनतक शिकायतें, शगुन स्कीम, सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड, ओल्ड एज पेंशन स्कीम, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, विधवा पेंशन, काउंटर साइनिंग ऑफ डाक्यूमेंट्स, हलफिया ब्यान, रेवेन्यू रिकॉर्ड, दिव्यांगता सर्टिफिकेट सहित तमाम सरकार सेवाओं की ऑनलाइन अर्जी इस पोर्टल पर दी जा सकती है।
जो तमाम सरकारी स्कीमों को लेकर किसी प्रकार की अतिरिक्त जरूरतें होती हैं, इन्हें शामिल किया गया है। .सुविधा : अर्जी देने के बाद सारे प्रोसेस की जानकारी एसएमएस अलर्ट के जरिए मिलती है। अब लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं। कनेक्ट पोर्टल से सेवाएं लें। .समय की बचत : यह पोर्टल आवेदन प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे नागरिक अपने जरूरी कामों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। .यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस : अर्जी देने का फॉर्मेट सरल व छोटा रखा गया है।
पोर्टल को नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसका इंटरफेस सरल और उपयोग में आसान है। .सुरक्षित लेन-देन : सभी फीसों की ट्रांजेक्शन की सिक्योरिटी। पोर्टल पर की गई सभी वित्तीय गतिविधियां सुरक्षित हैं। .24×7 उपलब्धता : पोर्टल दिन-रात आवेदन करने की सुविधा देता है। वर्किंग आवर्स में सरकारी दफ्तर में जाकर अर्जी देने की बाध्यता नहीं रहेगी।
सरकार के तीन मकसद 1.पारदर्शिता 2. तेज गति 3. सरल-सुविधाजनक। connect.punjab.gov.in का 5 स्टैप से करें इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन करें- सबसे पहले पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं। सेवा चुनें- उपलब्ध सेवाओं में से अपनी जरूरत की सेवा चुनें। आवेदन करें- जरूरी दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन फॉर्म भरें। स्थिति देखें- अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक करें। अपडेट पाएं- आवेदन से जुड़ी हर जानकारी और अपडेट समय पर मिलती रहेगी।