समराला में चल रही थी शादी: खाने-पीने में मस्त थे लोग… तभी मच गया शोर, बुलानी पड़ी पुलिस, दूल्हे की मां ने पकड़ लिया माथा

0
समराला में चल रही थी शादी: खाने-पीने में मस्त थे लोग… तभी मच गया शोर, बुलानी पड़ी पुलिस, दूल्हे की मां ने पकड़ लिया माथा
Advertising
Advertising

समराला में चल रही थी शादी: खाने-पीने में मस्त थे लोग… तभी मच गया शोर, बुलानी पड़ी पुलिस, दूल्हे की मां ने पकड़ लिया माथा


Advertising

शादी
– फोटो : Adobe Stock

Advertising

विस्तार

Advertising


पंजाब के समराला के निजी पैलेस में शादी समारोह चल रहा था। शादी में आए लोग खाने-पीने और डांस में मशगुल थे। वहीं, दूल्हा गुरशरणदीप सिंह की मां मनजीत कौर अपने बेटे की शादी की खुशियों में व्यस्त थी। तभी कुछ ऐसा हुआ की पूरे समारोह में हलचल मच गई। तभी मच गया कि दूल्हे की मां का पर्स चोरी हो गया। 

Trending Videos

Advertising

शादी समारोह में एक चोर वेटर की ड्रेस पहनकर पहुंचा और मौका पाते ही दूल्हे की मां का पर्स चोरी कर फरार हो गया। पर्स में डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब 50 हजार रुपये के गहने थे। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। दूल्हे ने इस घटना का जिम्मेदार बैंकट हॉल के मालिकों को बताया। इस संबंध में समराला पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

लड़की वालों ने दिए थे गहने

दूल्हे गुरशरणदीप सिंह निवासी भमारसी नजदीक सरहिंद जिला फतेहगढ़ साहिब ने बताया कि बीते दिन उसकी शादी थी। शादी के लिए समराला के निजी पैलेस को बुक किया गया था। शादी के दौरान मां का पर्स चोरी हो गया। गुरशरणदीप सिंह ने बताया कि घटना का पता मां मनजीत कौर को उस समय लगा जब उनका ध्यान पर्स की ओर गया पर तब तक अज्ञात चोर पर्स लेकर फरार हो गया था। पर्स में डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब 50 हज़ार रुपये के गहने थे। ये गहने लड़की वालों ने मनजीत कौर को दिए थे।

बैंक्वेट हॉल मैनेजमेंट जिम्मेदार

गुरशरणदीप सिंह ने इस सारी घटना का जिम्मेदार निजी पैलेस की मैनेजमेंट को बताया और कहा कि बैंक्वेट हॉल के दोनों दरवाजे खुले थे। इसका फायदा उठाकर चोर इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। चोर वेटर की ड्रेस में था। गुरशरण ने कहा कि बैंक्वेट हॉल मैनेजमेंट की जिम्मेदारी बनती है कि अज्ञात व्यक्ति अंदर न आए। गुरशरणदीप ने मांग की है कि बैंक्वेट हॉल पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उनकी अनदेखी के कारण यह घटना घटी है।

क्या कहती है पुलिस

इस संबंध में समराला पुलिस के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि निजी पैलेस में हुई अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर ने वेटर जैसी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसकी सीसीटीवी फोटो भी सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising