सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी डिटेन : गिरवी रखे पत्नी के गहने छुड़ाने के दबाव में चांदी के कड़ो के लिए की हत्या | Sensational blind murder revealed, accused detained: Murdered for sil | Patrika News

27
सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी डिटेन : गिरवी रखे पत्नी के गहने छुड़ाने के दबाव में चांदी के कड़ो के लिए की हत्या | Sensational blind murder revealed, accused detained: Murdered for sil | Patrika News

सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी डिटेन : गिरवी रखे पत्नी के गहने छुड़ाने के दबाव में चांदी के कड़ो के लिए की हत्या | Sensational blind murder revealed, accused detained: Murdered for sil | News 4 Social

जयपुरPublished: Dec 26, 2022 07:41:08 pm

बारां कस्बा थाना पुलिस ने करीब 1 महीने पहले जंगल में बकरियां चराने गए युवक के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी मोनू धानुक पुत्र महेश को डिटेन किया है। गिरवी रखे पत्नी के गहने छुड़ाने के दबाव में आरोपी ने जंगल में बकरियां चरा रहे युवक के हाथ में पहनने चांदी के कड़े पाने के लिए कुल्हाड़ी से हत्या कर लाश जमीन में दबा दी थी।

सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी डिटेन : गिरवी रखे पत्नी के गहने छुड़ाने के दबाव में चांदी के कड़ो के लिए की हत्या

सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, आरोपी डिटेन : गिरवी रखे पत्नी के गहने छुड़ाने के दबाव में चांदी के कड़ो के लिए की हत्या

बारां कस्बा थाना पुलिस ने करीब 1 महीने पहले जंगल में बकरियां चराने गए युवक के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी मोनू धानुक पुत्र महेश को डिटेन किया है। गिरवी रखे पत्नी के गहने छुड़ाने के दबाव में आरोपी ने जंगल में बकरियां चरा रहे युवक के हाथ में पहनने चांदी के कड़े पाने के लिए कुल्हाड़ी से हत्या कर लाश जमीन में दबा दी थी।
एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि 1 नवंबर को सहराना बस्ती निवासी कंवरलाल बंजारा ने कस्बा थाना पुलिस को एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 अक्टूबर को उसका 17 वर्षीय बेटा बंटी जंगल में उनकी 80-90 बकरियां चराने गया था। उसके साथ पड़ोस के दो युवक भी गए थे। शाम को बकरियां वापस आ गई, पर बेटा नहीं आया। पड़ोसी युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बंटी 1:00 बजे उनसे यह कह कर गया था कि एक बकरी खो गई है, उसे ढूंढने जा रहा हूं। हमने व समाज के लोगों ने जंगल में काफी तलाश की पर वह नहीं मिला। रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
3 नवंबर को राजा घर के जंगल में मिट्टी में दबी हुई बंटी की लाश मिलने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन व सीओ हेमंत गौतम के सुपरविजन तथा थानाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम की गठित की गई। टीम में प्रभारी साइबर सेल सत्येंद्र सिंह को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी सर्विलांस, वैज्ञानिक अनुसंधान एवं घटना के संदिग्ध अपराधियों के मूवमेंट, जंगल में पशु चराने वाले व्यक्तियों से पूछताछ व मुखबिर की सूचना पर घटना का खुलासा कर आरोपी युवक मोनू धानुक को डिटेन कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दीपावली के बाद ताश के खेल में पैसे हारने के कारण मोनू ने अपनी पत्नी के गहनों को गिरवी रख दिया था।
मोनू की पत्नी को पीहर जाना था, गहनों के अभाव में पीहर नहीं जाने के कारण गहने छुड़ाने के लिए उसके घरवालों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। मोनू ने गहने छुड़ाने के लिए बंटी से बकरियां उधार मांगी थी। मना करने पर उसके हाथ में पहने हुए चांदी के कड़ों को देखकर उसने बंटी को बातों में उलझाया और कुल्हाड़ी से हत्या कर उसकी लाश वही जंगल में जमीन में दबा दी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News