सनराइजर्स और केकेआर के बीच मैच में होगी रनों की बरसात, जानें कैसी है पिच और मौसम का हाल

15
सनराइजर्स और केकेआर के बीच मैच में होगी रनों की बरसात, जानें कैसी है पिच और मौसम का हाल


सनराइजर्स और केकेआर के बीच मैच में होगी रनों की बरसात, जानें कैसी है पिच और मौसम का हाल

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमें इस मैच के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भिड़ेगी। केकेआर इस सीजन में अपना 10वां मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। अब तक खेले गए अपने 9 मैचों में केकेआर की टीम ने सिर्फ तीन मैचों में जीत हासिल की जबकि उसे 6 मुकाबलों में हार मिली है। इसी कारण वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज है।वहीं सनराइजर्स की टीम का इस सीजन में 9वां मैच होगा। एडेन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स की हालत काफी खराब है। सनराइजर्स ने भी 16वें सीजन में सिर्फ 3 मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए के यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं सनराइजर्स और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मैच का पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल।

सनराइजर्स और केकेआर बीच मुकाबले का पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच अब तक गेंदबाजी से अधिक बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों से स्विंग देखने को मिल सकती है लेकिन इसकी पूरी उम्मीद रहेगी कि केकेआर और सनराइजर्स के बीच मैच में खूब चौके और छक्के देखने को मिलेंगे। ऐसे में दर्शकों एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

वहीं इस मैदान पर अगर औसत स्कोर की बात करें तो पहली पारी में 140 रनों का रहा है। हैदराबाद के इस पिच पर पिछला मैच सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था जिसमें दिल्ली ने 20 ओवर में 144 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 137 रन ही बना सकी थी।

कैसा है केकेआर और सनराइजर्स के बीच रिकॉर्ड?

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुल 24 बार एक दूसरे से मैदान पर टकरा चुकी है। इस दौरान केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर की टीम ने सनराइजर्स के खिलाफ कुल 15 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं सनराइजर्स की टीम सिर्फ 9 मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

हैदराबाद में 4 मई के मौसम का अनुमान देखें तो आसमान बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद। उमस भरा दिन रहेगा लेकिन शाम को तापमान में गिरावट आएगी। इसके अलावा दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की उम्मीद है जबकि शाम का तापमान 23 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं बारिश का अनुमान ना के बराबर है।

LSG vs CSK: केएल राहुल से भी फिसड्डी निकले क्रुणाल पंड्या, कप्तानी में डेब्यू करते ही दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड
Navbharat Times -MS Dhoni Retirement: 5 साल, 5 जवाब… IPL से संन्यास के सवाल पर कब-कब क्या-क्या बोले महेंद्र सिंह धोनी
Navbharat Times -PBKS vs MI: यारी हो तो ऐसी… रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद विरोधी कप्तान से ही पूछ लिया कि क्या करें? मान भी ली बात



Source link