‘सनम तेरी कसम’ के हो गए हैं फैन तो झटपट देख डालें ये 5 अंडररेटेड फिल्में, रोमांस का मिलेगा पूरा डोज – News4Social

7
‘सनम तेरी कसम’ के हो गए हैं फैन तो झटपट देख डालें ये 5 अंडररेटेड फिल्में, रोमांस का मिलेगा पूरा डोज – News4Social
Advertising
Advertising

‘सनम तेरी कसम’ के हो गए हैं फैन तो झटपट देख डालें ये 5 अंडररेटेड फिल्में, रोमांस का मिलेगा पूरा डोज – News4Social

  • Image Source : Instagram

    ‘सनम तेरी कसम’ जब पहली बार रिलीज हुई थी तो बुरी तरह पिट गई थी। हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की इस फिल्म को दर्शकों का प्यार पहली बार में हासिल नहीं हुआ था। ये फिल्म कई साल बाद अब री-रिलीज की गई और ये सुपरहिट साबित हुई। देखते ही देखते फिल्म तगड़ी कमाई कर डाली और लाइफटाइम ब्लॉकबस्टर बन गई। ऐसी कई और रोमांटिक अंडररेटेड फिल्में हैं, जिन्हें आप जरूर देख सकते हैं। यहां आपको इसकी पूरी लिस्ट मिलने वाली है। साथ ही आप जानेंगे कि इन्हें कहां देखें।

  • रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'तमाशा' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दो लोगों की कहानी दिखाई गई थी, जो एक यात्रा के दौरान मिलते हैं और फिर प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन उनके पिछले अनुभव और डर उन्हें अलग रखते हैं। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। फिल्म जब रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में खासा कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसे क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    Image Source : Instagram

    रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘तमाशा’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दो लोगों की कहानी दिखाई गई थी, जो एक यात्रा के दौरान मिलते हैं और फिर प्यार में पड़ जाते हैं। लेकिन उनके पिछले अनुभव और डर उन्हें अलग रखते हैं। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था। फिल्म जब रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में खासा कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इसे क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

  • 'फितूर' साल 2016 में रिलीज हुई थी। चार्ल्स डिकेंस की ग्रेट एक्सपेक्टेशंस पर आधारित इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म किरदारों के बीच जटिल रिश्तों और एकतरफा प्यार को दर्शाती है। फिल्म की कहानी काफी गहरी थी, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन खराब रहा। फिलहाल इस फिल्म को आप जरूर देख सकेत हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स, जी5 और अमेज प्राइम तीनों पर ही मौजूद है।

    Image Source : Instagram

    ‘फितूर’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। चार्ल्स डिकेंस की ग्रेट एक्सपेक्टेशंस पर आधारित इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म किरदारों के बीच जटिल रिश्तों और एकतरफा प्यार को दर्शाती है। फिल्म की कहानी काफी गहरी थी, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन खराब रहा। फिलहाल इस फिल्म को आप जरूर देख सकेत हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स, जी5 और अमेज प्राइम तीनों पर ही मौजूद है।

  • 'हमारी अधूरी कहानी' साल 2015 में रिलीज हुई थी। इमरान हाशमी और विद्या बालन अभिनीत यह फिल्म एक अकेली मां की कहानी बताती है जो एक होटल मालिक से प्यार करने लगती है, लेकिन उनके सामाजिक मतभेद बाधा उत्पन्न करते हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    Image Source : Instagram

    ‘हमारी अधूरी कहानी’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। इमरान हाशमी और विद्या बालन अभिनीत यह फिल्म एक अकेली मां की कहानी बताती है जो एक होटल मालिक से प्यार करने लगती है, लेकिन उनके सामाजिक मतभेद बाधा उत्पन्न करते हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

  • साल 2017 में 'ओके जानू' रिलीज हुई थी। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत यह फिल्म एक युवा जोड़े की कहानी बताती है जो शादी करने से पहले एक साथ रहने का फैसला करते हैं लेकिन चुनौतियों का सामना करने पर उनके रिश्ते की परीक्षा होती है। इस फिल्म को भी दर्शकों का खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन इसकी कहानी में भी दम है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स दोनों पर मौजूदल है।

    Image Source : Instagram

    साल 2017 में ‘ओके जानू’ रिलीज हुई थी। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत यह फिल्म एक युवा जोड़े की कहानी बताती है जो शादी करने से पहले एक साथ रहने का फैसला करते हैं लेकिन चुनौतियों का सामना करने पर उनके रिश्ते की परीक्षा होती है। इस फिल्म को भी दर्शकों का खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन इसकी कहानी में भी दम है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स दोनों पर मौजूदल है।

  • 'कट्टी बट्टी' साल 20 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्टिंग छोड़ चुके आमिर खान के भांजे इमरान खान और कंगना रनौत लीड रोल में थे। फिल्म में दोनों की कभी न टूटने वाली प्रेम कहानी दिखाई गई जो एक बीमारी के आगे बिखर जाती है। इस फिल्म में कंगना को कैंसर हो जाता है और वो इसके चलते अपने प्यार से मुंह मोड़ लेती हैं। फिल्म की दमदार और मजेदार कहानी भी इसे बॉक्स ऑफिस पर चला नहीं सकी। फिलहाल आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    Image Source : Instagram

    ‘कट्टी बट्टी’ साल 20 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्टिंग छोड़ चुके आमिर खान के भांजे इमरान खान और कंगना रनौत लीड रोल में थे। फिल्म में दोनों की कभी न टूटने वाली प्रेम कहानी दिखाई गई जो एक बीमारी के आगे बिखर जाती है। इस फिल्म में कंगना को कैंसर हो जाता है और वो इसके चलते अपने प्यार से मुंह मोड़ लेती हैं। फिल्म की दमदार और मजेदार कहानी भी इसे बॉक्स ऑफिस पर चला नहीं सकी। फिलहाल आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

  • देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

    Advertising