सतीश कौशिक के लिए रो -रोकर बेटी वंशिका का है बुरा हाल, बार-बार कह रही- पापा का बर्थडे आ रहा, लेकिन वो नहीं हैं
दिवंगत सतीश कौशिक की आज 13 अप्रैल को बर्थ ऐनिवर्सरी है। ये पहला बर्थडे है जब परिवार के साथ सतीश कौशिक के इस बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए सभी हैं, बस वही नहीं हैं। आज के दिन परिवार का क्या हाल होगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। खासकर सतीश कौशिक की 10 साल की बेटी वंशिका के लिए ये वक्त बहुत मुश्किल है, जिसने पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया ही छोड़ दिया था।
वंशिका का क्या हाल है, सतीश कौशिक के भतीजे ने निशांत कौशिक ने बताया। हिन्दुस्तान टाइम से बातचीत में निशांत ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से वो बार-बार रोए जा रही है। कल भी वह बहुत रोई है और चाची जी ने फिर उसे ले जाकर सुलाया। वो पापा को बहुत मिस कर रही है। वो बार-बार कह रही- पापा का बर्थडे आ रहा है, लेकिन वो यहां हैं ही नहीं।’
‘वंशिका ने अपने पापा के लिए कार्ड भी बनाया है’
Satish Kaushik के भतीजे निशांत ने बताया, ‘वंशिका ने अपने पापा के लिए कार्ड भी बनाया है। चाची जी एक मां के तौर पर खुद को मजबूत रखने की कोशिश कर रही हैं और वो वंशिका के साथ-साथ रहती हैं।
सतीश कौशिक के बर्थडे पर उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट
खुद को मजबूत रखते हुए सतीश कौशिक के बेस्ट फ्रेंड अनुपम खेर ने अपने दिवंगत दोस्त के लिए इस मौके पर स्पेशल ट्रिब्यूट का आयोजन किया है ताकि इस खास मौके पर उनसे जुड़ी अच्छी यादों को सभी साथ मिलकर सेलिब्रेट करें।
PM Modi ने सतीश कौशिक की पत्नी को लिखा पत्र, जानिए क्या क्या लिखा गया है खत में!
‘वंशिका और चाचीजी अब भी उस दुख में डूबी हुई हैं’
निशांत ने कहा, ‘उनके निधन के एक महीने बाद ही उनकी ये पहली बर्थ एनिवर्सरी भी आ गई है। ये वक्त हम सबके लिए बहुत मुश्किल वक्त है। हम अब भी उनके इस तरह चले जाने से सदमे से जूझ रहे हैं। उनकी बेटी वंशिका और चाचीजी अब भी उस दुख में डूबी हुई हैं और इससे बाहर आने की कोशिश कर रही हैं।’
सतीश कौशिक ऐसे करते थे अपना बर्थडे सेलिब्रेट
उन्होंने कहा- हम कोशिश कर रहे हैं कि खुद को मजबूत रखें और आगे बढ़ने के लिए उनकी अच्छी यादों का सहारा लेते रहें। निशांत ने ये भी बताया कि अपने बर्थडे को उनके चाचाजी यानी सतीश कौशिक हर साल कैसे सेलिब्रेट किया करते थे। उन्होंने बताया, ‘वो अपने दोस्तों से मिलने जाया करते थे और अनुपम सर, अनिल कपूर सर, बोनी कपूर सर के साथ होते थे। वे अपनी फैमिली के साथ मिलकर रात गुजारा करते थे। इस बार भी हमने सोचा है कि हम इस दिन को कैसे सेलिब्रेट करेंगे। हम इस खास मौके पर उन्हें ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं और उनकी लाइफ को हम साथ मिलकर सेलिब्रेट करेंगे। इस मौके पर सिंगर्स भी मौजूद होंगे।’
बता दें कि निशांत ने सतीश कौशिक के साथ कई प्रॉजेक्ट पर काम भी किया है। निशांत ने कहा, ‘ये दुख वंशिका को काफी परेशान कर रहा है। वो काफी छोटी है अभी।
‘वही खालीपन वंशिका को तोड़ रहा है’
उन्होंने कहा, ‘जब हम उसके दिमाग को इधर-इधर भटकाने के लिए कई सारे आइडियाज़ पर बात करते हैं तो वो और भी उन्हें मिस करती रहती है। उन दोनों के बीच अलग ही बॉन्डिंग थी।’ उन्होंने ये भी बताया कि जब सतीश कौशिक कभी बाहर जाते तो वो इंतजार करती रहती थीं कि वो कब लौटेंगे ताकि वो साथ में वीडियो बना सकें। वही खालीपन उसे तोड़ रहा है।’
वंशिका का क्या हाल है, सतीश कौशिक के भतीजे ने निशांत कौशिक ने बताया। हिन्दुस्तान टाइम से बातचीत में निशांत ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से वो बार-बार रोए जा रही है। कल भी वह बहुत रोई है और चाची जी ने फिर उसे ले जाकर सुलाया। वो पापा को बहुत मिस कर रही है। वो बार-बार कह रही- पापा का बर्थडे आ रहा है, लेकिन वो यहां हैं ही नहीं।’
‘वंशिका ने अपने पापा के लिए कार्ड भी बनाया है’
Satish Kaushik के भतीजे निशांत ने बताया, ‘वंशिका ने अपने पापा के लिए कार्ड भी बनाया है। चाची जी एक मां के तौर पर खुद को मजबूत रखने की कोशिश कर रही हैं और वो वंशिका के साथ-साथ रहती हैं।
सतीश कौशिक के बर्थडे पर उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट
खुद को मजबूत रखते हुए सतीश कौशिक के बेस्ट फ्रेंड अनुपम खेर ने अपने दिवंगत दोस्त के लिए इस मौके पर स्पेशल ट्रिब्यूट का आयोजन किया है ताकि इस खास मौके पर उनसे जुड़ी अच्छी यादों को सभी साथ मिलकर सेलिब्रेट करें।
PM Modi ने सतीश कौशिक की पत्नी को लिखा पत्र, जानिए क्या क्या लिखा गया है खत में!
‘वंशिका और चाचीजी अब भी उस दुख में डूबी हुई हैं’
निशांत ने कहा, ‘उनके निधन के एक महीने बाद ही उनकी ये पहली बर्थ एनिवर्सरी भी आ गई है। ये वक्त हम सबके लिए बहुत मुश्किल वक्त है। हम अब भी उनके इस तरह चले जाने से सदमे से जूझ रहे हैं। उनकी बेटी वंशिका और चाचीजी अब भी उस दुख में डूबी हुई हैं और इससे बाहर आने की कोशिश कर रही हैं।’
सतीश कौशिक ऐसे करते थे अपना बर्थडे सेलिब्रेट
उन्होंने कहा- हम कोशिश कर रहे हैं कि खुद को मजबूत रखें और आगे बढ़ने के लिए उनकी अच्छी यादों का सहारा लेते रहें। निशांत ने ये भी बताया कि अपने बर्थडे को उनके चाचाजी यानी सतीश कौशिक हर साल कैसे सेलिब्रेट किया करते थे। उन्होंने बताया, ‘वो अपने दोस्तों से मिलने जाया करते थे और अनुपम सर, अनिल कपूर सर, बोनी कपूर सर के साथ होते थे। वे अपनी फैमिली के साथ मिलकर रात गुजारा करते थे। इस बार भी हमने सोचा है कि हम इस दिन को कैसे सेलिब्रेट करेंगे। हम इस खास मौके पर उन्हें ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं और उनकी लाइफ को हम साथ मिलकर सेलिब्रेट करेंगे। इस मौके पर सिंगर्स भी मौजूद होंगे।’
बता दें कि निशांत ने सतीश कौशिक के साथ कई प्रॉजेक्ट पर काम भी किया है। निशांत ने कहा, ‘ये दुख वंशिका को काफी परेशान कर रहा है। वो काफी छोटी है अभी।
‘वही खालीपन वंशिका को तोड़ रहा है’
उन्होंने कहा, ‘जब हम उसके दिमाग को इधर-इधर भटकाने के लिए कई सारे आइडियाज़ पर बात करते हैं तो वो और भी उन्हें मिस करती रहती है। उन दोनों के बीच अलग ही बॉन्डिंग थी।’ उन्होंने ये भी बताया कि जब सतीश कौशिक कभी बाहर जाते तो वो इंतजार करती रहती थीं कि वो कब लौटेंगे ताकि वो साथ में वीडियो बना सकें। वही खालीपन उसे तोड़ रहा है।’