सतना : 300 पानीदार स्कूलों को पीएचई ने किया पानी विहीन | satna: PHE made watery schools waterless | Patrika News

0
सतना : 300 पानीदार स्कूलों को पीएचई ने किया पानी विहीन | satna: PHE made watery schools waterless | Patrika News


सतना : 300 पानीदार स्कूलों को पीएचई ने किया पानी विहीन | satna: PHE made watery schools waterless | Patrika News

सतनाPublished: Aug 22, 2023 10:54:49 am

विकास की आड़ में कमीशनखोरी का खेल पीएचई के अधिकारियों ने कुछ ऐसा खेला कि जहां बिजली नहीं है वहां भी हैंडपंप निकाल कर लगा दिए विद्युत पंप। नतीजा ये हुआ कि अब इन स्थानों में पीने को नहीं मिल पा रहा है बूंद भर पानी। कलेक्टर ने मामला संज्ञान में आने पर तत्काल पंप निकाल कर हैण्डपंप लगाने के निर्देश दिए।

phe3.jpg

सतना। जिले के लगभग 300 विद्यालयों में गंभीर पेयजल संकट की स्थिति पीएचई के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से बन गई है। दरअसल जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है वहां पर पहले से लगे चालू हैण्डपंपों को निकाल कर विद्युत सबमर्सिबल लगा दिए गए। बिना बिजली के सबमर्सिबल पंप बेकाम पड़े हैं और यहां पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। समय सीमा बैठक में डीपीसी द्वारा यह जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने पीएचई के अफसरों पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि विकास के नाम पर आप लोगों ने समस्या खड़ी कर दी है। निर्देशित किया है कि जहां भी बिजली कनेक्शन नहीं है वहां की मोटर निकालकर हैण्डपंप स्थापित कर जल संकट दूर किया जाए। आगे चुनाव भी आने वाले हैं लिहाजा उस दौरान मतदान केन्द्र में पेयजल व्यवस्था भी दुरुस्त चाहिए होगी। इस दौरान जिपं सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े, निगमायुक्त अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्टर ऋषि पवार सहित सभी एसडीएम व विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे।



Source link