सतना मेडिकल कॉलेज में नहीं होगा कैंसर का इलाज | Cancer treatment will not be done in Satna Medical College | News 4 Social

4
सतना मेडिकल कॉलेज में नहीं होगा कैंसर का इलाज | Cancer treatment will not be done in Satna Medical College | News 4 Social


सतना मेडिकल कॉलेज में नहीं होगा कैंसर का इलाज | Cancer treatment will not be done in Satna Medical College | News 4 Social

यह थी रीवा की सुपर स्पेशलिटी जब चिकित्सा शिक्षा विभाग स्वतंत्र विभाग था उस वक्त मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर यह व्यवस्था तय की गई थी कि सभी मेडिकल कॉलेजों में सभी सुपर स्पेशलिटी व्यवस्था न दी जाकर इसका विकेन्द्रीकरण किया जाए। इसके तहत अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया। इसके तहत हमीदिया को नेत्र रोग का एक्सीलेंस सेंटर बनाया गया। फिर सुपर स्पेशलिटी का कान्सेप्ट दिया गया जिसमें तय किया गया कि अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेंटर खोल कर यहां विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। इसके तहत रीवा में न्यूरो, हार्ट और किडनी की सुपर स्पेशलिटी सुविधा दी गई।

सतना को कैंसर सुपर स्पेशलिटी का था प्लान जब सतना मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ उस वक्त सतना मेडिकल कॉलेज को कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा का केन्द्र बनाने का प्लान तय किया गया। इसके अनुसार ड्राइंग में प्रावधान भी रखा गया। लेकिन अब संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार यहां अभी तक कैंसर यूनिट का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। यह भी बताया गया कि जब तक हॉस्पिटल प्रारंभ नहीं हो जाता है तब तक इस यूनिट की स्वीकृति भी नहीं हो सकती है। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट में जो डिपार्टमेंट की सूची है उसमें भी कैंसर यूनिट का कोई उल्लेख नहीं है। इस आधार पर स्पष्ट है कि जब मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल बन जाएगा तो भी यहां कैंसर का इलाज नहीं हो सकेगा क्योंकि यहां पर न तो यहां मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट की पदस्थापना है और न ही ऑन्को सर्जन की।

यह विषय राज्य शासन स्तर के हैं। उस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। अभी यहां कैंसर यूनिट जैसी कोई जानकारी नहीं है। ” – डॉ एसपी गर्ग, डीन मेडिकल कॉलेज