सतना में 50 यात्रियों से भरी बस पलटी: 20 घायल, 10 की हालत गंभीर; तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा – Satna News

13
सतना में 50 यात्रियों से भरी बस पलटी:  20 घायल, 10 की हालत गंभीर; तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा – Satna News
Advertising
Advertising

सतना में 50 यात्रियों से भरी बस पलटी: 20 घायल, 10 की हालत गंभीर; तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा – Satna News

सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हटिया गांव के पास बुधवार देर शाम एक बस पलट गई। बास नंदिनी ट्रेवल्स की थी, जो जैतवारा की ओर जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 20 यात्री घायल हुए है, जिसमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही

Advertising

.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। घटना के वक्त बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।

Advertising

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू हादसा होते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कुछ यात्रियों को खिड़कियों और पीछे के हिस्से से बाहर निकाला गया।

सूचना मिलने पर सिविल लाइन और जैतवारा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल सतना भेजा गया, जहां पहले से ही तहसीलदार और कोतवाली पुलिस टीम मौजूद थी।

20 घायलों में से 10 की हालत गंभीर है।

Advertising

10 घायल जिला अस्पताल में भर्ती अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। 10 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से 4 को बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घायलों में जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई उन्हें तत्काल सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें मुन्नी वर्मा, सुकन्या दहिया, प्रेमलाल दहिया, शालू दहिया, रामसी दोहर, रामकृपाल सिंह, शशि सेन, करुण सेन और चंद्रशेखर कुशवाहा शामिल है। इन सभी का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। वहीं, अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई या ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है घटना कि जांच की जा रही है।

Advertising

कलेक्टर-एसपी ने घायलों का हाल जाना घटना के बाद कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं एसपी आशुतोष गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जाना। डॉक्टर्स से बात करने के बाद कलेक्टर ने बताया कि कोई भी रेफरल केस नहीं है। सभी का इलाज जारी है। बस ड्राइवर का लाइसेंस एवं बस की फिटनेस कैंसल करने के निर्देश दे दिए गए है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising