सतना में प्रेम प्रसंग के चलते बिहारी छात्र की हत्या: पत्नी के पूर्व पति ने दोस्त के साथ मिलकर की वारदात, पत्थर से सिर कुचला – Satna News h3>
सतना के बाबूपुर चौकी अंतर्गत बडेरा गांव के नहर किनारे 11 जून को मिला अज्ञात शव अब हत्या का मामला निकला। पुलिस जांच में पता चला कि युवक बिहार का रहने वाला था, जिसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। घटना को युवक की पत्नी के पूर्व पति और उसके दोस्त
.
पवन कुमार बिहार का रहने वाला था और डीएलएड की परीक्षा देने 22 मई को सतना आया था। वह अपने दोस्त अभिषेक सिंह के साथ धवारी क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रहा था। 11 जून को अंतिम पेपर के दिन वह सुबह 7 बजे एमएलबी स्कूल पहुंचा, लेकिन परीक्षा केंद्र के गेट पर ही रुक गया और फिर लापता हो गया। दोस्त ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।
पत्नी के पूर्व पति से था विवाद पुलिस के अनुसार, पवन मधेपुरा में आरोपी राजीव सिंह के घर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाता था। इसी दौरान राजीव की पत्नी से उसका प्रेम संबंध हो गया। डेढ़ साल पहले वह महिला को लेकर बैंगलुरु चला गया। इस कारण पवन और राजीव के परिवारों में विवाद हुआ। बाद में पवन का परिवार मधेपुरा छोड़कर चला गया था। करीब एक माह पहले पवन और महिला फिर मधेपुरा लौटे थे।
परीक्षा केंद्र से ही ऑटो में बैठा लिया टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि हत्या के दिन आरोपी राजीव अपने दोस्त वीरेंद्र के साथ सतना आया था। एमएलबी स्कूल के बाहर से पवन को ऑटो में बैठाकर दोनों बडेरा ग्राम की ओर ले गए। वहां नहर किनारे उसके पैर बांध दिए और सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी वापस बिहार लौट गए।
सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग पुलिस ने जब अज्ञात शव के मामले में जांच शुरू की तो शहर के कई चौराहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक कैमरे में पवन दो लोगों के साथ ऑटो में जाते दिखा। ऑटो ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि आरोपी मृतक को भाई बताकर पैसे के लेनदेन की बात कर रहे थे। ड्राइवर ने तीनों को नहर किनारे उतारा था।
साथी आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार मामले में आरोपियों के मोबाइल की लोकेशन घटना के दिन सतना में ही मिली। पुलिस टीम ने मधेपुरा में दबिश देकर वीरेंद्र सिंह को पकड़ा और सतना लाकर पूछताछ की। उसने बताया कि राजीव के कहने पर वह साथ आया था और दोनों ने मिलकर हत्या की। फिलहाल मुख्य आरोपी राजीव सिंह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें…
सतना में परीक्षा देने आए बिहार के युवक की हत्या
सतना में डीएलएड की परीक्षा देने आए 29 साल के युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा जिले निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। उसका शव बुधवार को खम्हरिया पयसियान स्थित नहर किनारे मिला था, जिसकी पहचान गुरुवार को की गई। पूरी खबर पढ़ें…