सतना में पकड़ा गया साइको सीरियल किलर सरमन हत्या के एक मामले में बरी | Psycho serial killer Sarman caught in Satna acquitted in a murder case | News 4 Social

11
सतना में पकड़ा गया साइको सीरियल किलर सरमन हत्या के एक मामले में बरी | Psycho serial killer Sarman caught in Satna acquitted in a murder case | News 4 Social


सतना में पकड़ा गया साइको सीरियल किलर सरमन हत्या के एक मामले में बरी | Psycho serial killer Sarman caught in Satna acquitted in a murder case | News 4 Social

सतनाPublished: Dec 18, 2023 02:24:45 pm

मुख्य गवाह – P.W.8 – श्यामसुंदर जिसने सबसे पहले शव को देखा था, पूरी तरह से मुकर गया । उसे ‘होस्टाइल’ घोषित कर दिया गया, लेकिन अपनी जिरह में उसने स्वीकार किया कि उसने एक व्यक्ति को ऊंचाई से गिरते हुए देखा था और उसका नाम कुलदीप जैन था। हालांकि उसने यह भी कहा है कि पत्नी के निर्देशानुसार वह कोर्ट में कोई बयान नहीं दे रहे हैं ये लाइनें कुख्यात साइको किलर सरमन द्वारा की गई हत्या के मामले में न्यायालय के फैसले का अंश हैं…

sarman.jpg

सतना। इंदौर हाईकोर्ट ने कुख्यात सीरियल किलर सरमन शिवहरे को लूट के लिए इंदौर के एक ज्वेलरी एजेंट की गोली मारकर हत्या के मामले में बरी कर दिया है। सबूतों के अभाव में अभियोजन पक्ष आरोपी सरमन शिवहरे को अपराधी साबित करने में असफल साबित हुआ। इस मामले में सभी गवाह मुकर गए और मुख्य गवाह होस्टाइल हो गया। हालांकि कोर्ट ने माना है कि आरोपी सरमन का मजबूत आपराधिक इतिहास है, लेकिन इस केस में दोषसिद्धि के मामले में उसके स्वयं के कथन को छोडक़र आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।