सतना में नहाने के लिए कुएं में कूद गए बच्चे, तीनों की दर्दनाक मौत | Painful death of three children in a well in Satna | News 4 Social

4
सतना में नहाने के लिए कुएं में कूद गए बच्चे, तीनों की दर्दनाक मौत | Painful death of three children in a well in Satna | News 4 Social


सतना में नहाने के लिए कुएं में कूद गए बच्चे, तीनों की दर्दनाक मौत | Painful death of three children in a well in Satna | News 4 Social

यह दर्दनाक हादसा सतना के उचेहरा थाना क्षेत्र के रमपुरवा का है। यहां के 16 साल के सुमित पटेल,14 साल के सुभाष पटेल और 11 साल के राज पटेल की कुएं में डूबने से मौत हो गई। ये तीनों बच्चे नहाने के लिए कुएं में कूद गए थे।

हादसे की जानकारी तब मिली जब एक ग्रामीण ने कुएं के पास बच्चों के कपड़े और साइकिल देखी लेकिन उसे बच्चे कहीं नहीं दिखाई दिए। शक होने पर उसने कुएं में झांका तो एक शव दिखाई दे गया। उसने तुरंत गांववालों को इस बात की जानकारी दी। बच्चों के कपड़े और साइकिल बाहर व कुएं के अंदर एक लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने तीनों बच्चों के शवों को निकाला। तीनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है।

गांव में राजा तिवारी के खेत के यह दर्दनाक वारदात हुई। इस कुएं में गांवभर के लोग नहाने के लिए आते रहते हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। बच्चों के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।

यह भी पढ़ें—’झांसी की रानी’ के पक्ष में सिंधिया, कांग्रेस पर भड़के, किया जोरदार कमेंट