सतनाः 11वीं की छात्रा ने रची खुद के अपहरण की कहानी, मच गया हड़कम्प | Satna: 11th class student created the story of her own kidnapping | News 4 Social

0
सतनाः 11वीं की छात्रा ने रची खुद के अपहरण की कहानी, मच गया हड़कम्प | Satna: 11th class student created the story of her own kidnapping | News 4 Social


सतनाः 11वीं की छात्रा ने रची खुद के अपहरण की कहानी, मच गया हड़कम्प | Satna: 11th class student created the story of her own kidnapping | News 4 Social

सतनाPublished: Dec 18, 2023 12:14:46 pm

अपनी छात्रवृत्ति बैंक खाते से निकाल कर प्रेमी से मिलने पहुंची सुल्तानपुर

किसी को संदेह न हो इसलिए 6 साल की बच्ची को भी ले गई अपने साथ

girl.jpg

सतना। अंकल…. मेरे पापा को लेकर आ जाओ… उन लोगों ने दो लड़कियों को चाकू मार दिया है… हम छिपे हुए हैं… गुंडे तलाश रहे हैं… मोबाइल पर सामने से सुनाई दे रही एक डरी सहमी लड़की की आवाज ने न केवल परिवार को बल्कि सतना पुलिस की पेशानी पर बल डाल दिया था। आनन फानन में खबरी सक्रिय कर दिये गये थे तो लड़की की तलाश का अभियान प्रारंभ कर दिया गया। लेकिन दूसरे दिन जब पुलिस इस लड़की के पास पहुंची तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली ये लड़की अपने प्रेमी से मिलने खुद के अपहृत होने की न केवल फर्जी कहानी बुनी थी बल्कि अपने छात्रवृत्ति के पैसे बैंक खाते से निकाल कर प्रेमी से मिलने सतना से प्रयागराज और सुल्तानपुर तक का सफर कर डाली थी। कोई संदेह न करे इसके लिए अपने साथ एक 6 साल की छोटी बच्ची को भी साथ ले गई थी।