सड़क हादसे में सिपाही और पूर्व एचएम की मौत: अलीगढ़ में सिपाही की बाइक से हुई थी बुजुर्ग की टक्कर, हरियाणा पुलिस में तैनात था मृतक जवान – Aligarh News

1
सड़क हादसे में सिपाही और पूर्व एचएम की मौत:  अलीगढ़ में सिपाही की बाइक से हुई थी बुजुर्ग की टक्कर, हरियाणा पुलिस में तैनात था मृतक जवान – Aligarh News
Advertising
Advertising

सड़क हादसे में सिपाही और पूर्व एचएम की मौत: अलीगढ़ में सिपाही की बाइक से हुई थी बुजुर्ग की टक्कर, हरियाणा पुलिस में तैनात था मृतक जवान – Aligarh News

हादसे में हरियाणा पुलिस के सिपाही और पूर्व हेडमास्टर दोनों की मौत हो गई है।

Advertising

अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क हादसे में शिक्षा विभाग से रिटायर्ड पूर्व हेडमास्टर और हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात जवान की मौत हो गई। सिपाही ने ही अपनी बाइक से बुजुर्ग पूर्व हेडमास्टर को टक्कर मारी थी।

.

Advertising

बाइक की टक्कर के कारण एक ओर जहां बुजुर्ग पूर्व हेडमास्टर घायल हो गए थे। वहीं बाइक से अनियंत्रित होकर हरियाणा पुलिस का सिपाही भी सड़क पर जा गिरा था और उसके भी सिर में गंभीर चोटें आई थी। बुजुर्ग शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दूध लेने के लिए जा रहे थे हेडमास्टर

खैर के गांव अंडला के निवासी पूर्व हेडमास्टर हर स्वरूप रावत (70) पुत्र बद्री प्रसाद हर दिन की तरह मंगलवार को भी अलीगढ़-पलवल मार्ग पर पैदल दूध लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान पिसावा थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी सिपाही (40) अलीगढ़ की ओर से आ रहे थे।

Advertising

जितेंद्र अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी अचानक जितेंद्र अनियंत्रित हो गए और बुजुर्ग हेडमास्टर के टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें संभाला और पुलिस को सूचना दी, लेकिन हर स्वरूप ने थोड़ी देर बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि जितेंद्र की मौत जेएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई।

हरियाणा के नूंह में तैनात थे जितेंद्र

हादसे में जान गंवाने वाले जितेंद्र वर्तमान में हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती हरियाणा के नूंह में थी। वह अपने घर अलीगढ़ आए हुए थे। हरियाणा पुलिस से पहले जितेंद्र सेना में थे और वीआरएस लेकर हरियाणा पुलिस ज्वाइन कर ली थी।

Advertising

जितेंद्र अपने पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। जबकि उनके परिवार में पत्नी ब्रजेश के साथ दो छोटे बच्चे हैं। वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग हर स्वरूप के परिवार में पत्नी विमला और पुत्र ध्रुव है। ध्रुव का विवाह हो चुका है। हादसे की जानकारी मिलने पर दोनों के परिवार जन मौके पर पहुंच गए और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सीओ खैर वरुण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising