सड़क पर ऊंट देख रहे लोगों को कार ने कुचला: एक की मौत, दूसरा गंभीर; कार सवार फरार, नामली फोरलेन पर हादसा – Ratlam News

0
सड़क पर ऊंट देख रहे लोगों को कार ने कुचला:  एक की मौत, दूसरा गंभीर; कार सवार फरार, नामली फोरलेन पर हादसा – Ratlam News
Advertising
Advertising

सड़क पर ऊंट देख रहे लोगों को कार ने कुचला: एक की मौत, दूसरा गंभीर; कार सवार फरार, नामली फोरलेन पर हादसा – Ratlam News

घटना के दौरान मरे पड़े ऊंट को देख रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर।

Advertising

रतलाम के नामली फोरलेन पर रविवार रात सड़क के बीचोंबीच मृत अवस्था में पड़े ऊंट को देखने खड़े दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इंदौर रेफर किया गया था, लेकिन

.

Advertising

डिवाइडर पर चढ़ पलटी कार, एयरबैग खुले, पर कार सवार गायब हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के दोनों आगे वाले एयरबैग खुले मिले, जिससे कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि हादसे के बाद कार सवार मौके से गायब हो गए। कार का नंबर एमपी 43 सीबी 2261 है, जो रतलाम के रामगढ़ निवासी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

टक्कर के बाद कार पलटी खाकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 10 बजे नामली फोरलेन ब्रिज से नीचे कुछ ही दूरी पर पंचेड़ फंटे से पहले सड़क पर मृत अवस्था में ऊंट पड़ा हुआ था। बैरिकेड्स लगे हुए थे। इस दौरान नामली के पल्दूना निवासी बबलू जायसवाल व विक्रम जाट पिता राजाराम जाट निवासी घटवास हाल मुकाम नामली ऊंट को देख रहे थे। इसी दौरान रतलाम की तरफ से आई तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 43 सीबी 2261 ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों दूर फेंका गए। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई।

Advertising

मृतक विक्रम जाट का फाइल फोटो।

सूचना मिलने पर नामली थाना पुलिस व रहवासी पहुंचे। एक घायल को फोरलेन की एंबुलेंस से व दूसरे को घायल को नामली के शैलेंद्र कोठारी अपनी कार से रतलाम मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान विक्रम जाट पिता राजाराम जाट को मृत घोषित कर दिया। वहीं बबलू जायसवाल गंभीर घायल होने पर इंदौर रेफर किया। परिजन रात में वड़ोदरा लेकर गए। जिस कार से टक्कर हुई है वह रतलाम के रामगढ़ निवासी की सामने आई है। लेकिन घटना के बाद कार में सवार लोगों का पता नहीं चला।

लाइनमैन की मौत, किराना व्यापारी गंभीर मृतक की पहचान विक्रम जाट (पिता राजाराम जाट, निवासी घटवास, हाल मुकाम नामली) के रूप में हुई है, जो लाइनमैन था। वह रात में ड्यूटी से लौट रहा था और ऊंट को देखकर रुक गया था। वहीं दूसरा घायल बबलू जायसवाल, पल्दूना गांव का निवासी है, जो गांव में किराना दुकान संचालित करता है। वह रतलाम से सामान लेकर लौट रहा था। हादसे में बबलू 25 फीट दूर फेंका गया।

Advertising

कार रतलाम के निवासी की बताई जा रही है।

2 घंटे से सड़क पर पड़ा था घायल ऊंट,पुलिस बोली जानकारी नहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊंट करीब दो घंटे से फोरलेन पर घायल अवस्था में पड़ा था और बाद में उसकी मौत हो गई। मौके पर बेरिकेड्स लगाए गए थे और पेट्रोलिंग गाड़ी व जेसीबी भी मौके पर पहुंची थी। इसके बावजूद पुलिस को ऊंट की जानकारी नहीं थी। भीड़ लगी थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे ने बताया कि कार की टक्कर से दो लोग घायल हुए थे। दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां एक की मौत हो गई। ऊंट कहां से आया, यह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच जारी है।

मृतक के दो छोटे बच्चे मृतक विक्रम जाट के मामा के बेटे महेश जाट ने बताया कि विक्रम के दो छोटे बच्चे हैं। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising