सड़क निर्माण में लापरवाही पर भड़के नगर आयुक्त: अलीगढ़ में 40 करोड़ से चल रहा है सड़क निर्माण, सीएम ग्रिड्स की 3 सड़कों की हुई जांच – Aligarh News

23
सड़क निर्माण में लापरवाही पर भड़के नगर आयुक्त:  अलीगढ़ में 40 करोड़ से चल रहा है सड़क निर्माण, सीएम ग्रिड्स की 3 सड़कों की हुई जांच – Aligarh News
Advertising
Advertising

सड़क निर्माण में लापरवाही पर भड़के नगर आयुक्त: अलीगढ़ में 40 करोड़ से चल रहा है सड़क निर्माण, सीएम ग्रिड्स की 3 सड़कों की हुई जांच – Aligarh News

नगर आयुक्त विनोद कुमार ने सीएम ग्रिड्स योजना के तहत हो रहे विकास काम का निरीक्षण किया।

Advertising

अलीगढ़ में सीएम ग्रिड्स योजना के तहत बनाई जा रही सड़कों के निर्माण काम में लापरवाही देखकर नगर आयुक्त विनोद कुमार शनिवार को भड़क उठे। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और ठेकेदार को अल्टीमेटम दिया कि दुबारा लापरवाही मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

.

Advertising

अलीगढ़ में 40 करोड़ रुपए की लागत से शहर में कई स्थानों पर सड़क निर्माण काम चल रहा है। ऐसे में नगर आयुक्त विनोद कुमार सड़कों का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने सड़क निर्माण की थिकनेस और लंबाई चौड़ाई की जांच कराई, जिसके जिसमें उन्हें काफी कमियां नजर आई। जिस पर वह भड़क उठे थे।

नगर आयुक्त ने इस एक बिंदु का निरीक्षण खुद किया।

धीमी गति से हो रहा था काम

Advertising

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शहरों में विकास के लिए मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) चल रही है। जिसके तहत नगर निगम अलीगढ़ पैकेज वन के अंतर्गत रमेश विहार, स्वर्ण जयंती नगर, रामघाट रोड से मीनाक्षी पुल, मैरिस रोड से केला नगर तक सड़क निर्माण करा रहा है।

मैसर्स कोनार्क कंस्ट्रक्शन द्वारा यह सारा कम किया जा रहा है। इस सारे प्रोजेक्ट में कुल लागत 40 करोड़ रुपए की आ रही है। इसी विकास कार्य को चेक करने के लिए नगर आयुक्त शनिवार को खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। टेक्निकल टीम भी उनके साथ गई थी और बारीकियां जांची। उन्होंने धीमी गति से काम होता पाया, जिस पर नाराजगी जताई।

सड़क चौड़ीकरण के लिए रात में होगी खुदाई

Advertising

सड़क निर्माण काम के साथ ही सीएम ग्रिड्स योजना के तहत रामघाट रोड पर नाला निर्माण का काम भी किया जा रहा है। पैकेज 1 अंतर्गत लगभग 17 करोड़ 47 लाख की लागत से वार्ड 33, 49, 53, 74, 82 में रामघाट रोड पर मीनाक्षी पुल से रामघाट रोड क्वार्सी थाने तक सड़क नाला, फुटपाथ निर्माण हो रहा है।

इस काम का भी शनिवार को निरीक्षण किया गया।कोनार्क द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए टाइल्स उखाड़ने का काम किया जा रहा था। मौके पर नगर आयुक्त ने रामघाट रोड पर यातायात की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, सड़क चौड़ीकरण के लिए टाइल्स उखाड़ने के काम को रात में करने के निर्देश दिए। जिससे दिन में व्यस्ततम रहने वाली रामघाट रोड पर यातायात बाधित न हो।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising