सड़क निर्माण की स्वीकृति के एक साल बाद भी नहीं शुरू हुआ काम

7
सड़क निर्माण की स्वीकृति के एक साल बाद भी नहीं शुरू हुआ काम

सड़क निर्माण की स्वीकृति के एक साल बाद भी नहीं शुरू हुआ काम


ऐप पर पढ़ें

बछवाड़ा, निज संवाददाता। पीएम सड़क निर्माण योजना के तहत क्षेत्र में स्वीकृत कई सड़क निर्माण योजनाओं का काम पिछले करीब एक साल से ठंडे बस्ते में पड़ा है। इन योजनाओं में सर्वाधिक खराब हालत बछवाड़ा व मंसूरचक प्रखंडों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की है। यह सड़क पिछले करीब 10 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। बैंक बाजार बछवाड़ा से समसा पुल तक करीब 7 किलोमीटर लंबी यह सड़क इन दिनों पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क की जर्जरता के कारण इस होकर चारपहिए वाहनों की आवाजाही पर संकट की स्थिति बनी हुई है। सड़क के गड्ढों में साइकिल, मोटरसाइकिल, ऑटो व ई-रिक्शा पलटने से वाहन सवार लोगों को अक्सर गिरकर घायल होना पड़ रहा है।
बारिश हो जाने पर यह सड़क और अधिक खतरनाक बन जाती है। बरसात के दिनों इस सड़क होकर पांव- पैदल चलने पर भी आफत की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब 12 साल पूर्व इस सड़क का कालीकरण हुआ था। निर्माण के शुरुआती 2 साल के भीतर ही इस सड़क से मेटल व चारकोल जगह-जगह उखड़कर लुप्त होने लगी थी। वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह कच्ची सड़क में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह 2 से 3 फीट गहरे गड्ढे बने हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बछवाड़ा जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों से उतरने वाले या फिर ट्रेन पकड़ने वाले लोगों के लिए मंसूरचक व भगवानपुर प्रखंडों के विभिन्न गांवों तक आने-जाने का यही सड़क एकमात्र जरिया है। सड़क की जर्जरता के कारण विभिन्न गांवों की करीब दो लाख से अधिक आबादी के समक्ष आवाजाही की समस्या बनी हुई है।

अरबा के अरुण यादव, बैंक बाजार के विकास कुमार, भीखमचक के मुखिया रामदेव सहनी आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में ही केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह की अनुशंसा पर बछवाड़ा-समसा सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली थी। करीब 8 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य 7 करोड़ 55 लाख 38 हजार रुपये लागत से कराया जाना था किंतु अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात तो दूर कोई भी विभागीय अधिकारी सड़क को देखने भी नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने एनएच- 28 झमटिया ढाला से समसा पुल तक लंबित इस सड़क निर्माण योजना का कार्य अविलम्ब पूरा करवाने की मांग विभागीय अधिकारी से की है। ग्रामीणों ने कहा कि पीएम सड़क निर्माण योजना के तहत अन्य लंबित सड़क में रानी पंचवटी चौक एनएच-28 से अयोध्या टोल होते हुए कादराबाद को जोड़ने वाली करीब 7 किलोमीटर लंबी सड़क समेत बछवाड़ा व भगवानपुर में कई सड़कें शामिल हैं।

कहते हैं अधिकारी

पीएम सड़क निर्माण योजना के तहत स्वीकृत सभी सातों सड़कों की निविदा प्रक्रिया में है। इनमें तीन सड़कों का वर्क अलॉट भी हो चुका है। शेष बछवाड़ा-समसा सड़क समेत अन्य सड़कों के लिए भी जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर कार्य शुरू कराया जाना है।

विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, तेघड़ा,

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News