सड़क किनारे दिव्यांग ने प्रीति जिंटा से मांगी मदद, एक्ट्रेस ने कार का शीशा चढ़ाया और चल दीं!

56
सड़क किनारे दिव्यांग ने प्रीति जिंटा से मांगी मदद, एक्ट्रेस ने कार का शीशा चढ़ाया और चल दीं!

सड़क किनारे दिव्यांग ने प्रीति जिंटा से मांगी मदद, एक्ट्रेस ने कार का शीशा चढ़ाया और चल दीं!

बिजनेसमैन पति जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद लॉस एंजेलिस शिफ्ट होने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण मुंबई में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें ताने मार रहे हैं। कोस रहे हैं। एक्ट्रेस ने सड़क पर मदद मांग रहे दिव्यांग व्यक्ति को जिस तरह से इग्नोर किया और चलती बनीं, पब्लिक को उनका ये बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।

इस वीडियो में प्रीति जिंटा (Preity Zinta Video) को तेजी से गाड़ी में बैठते हुए देखा जा सकता है। जब पपाराजी उन्हें रुकने और पोज देने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं, तब भी वो बताती हैं कि उन्हें एयरपोर्ट निकलना है और वो लेट हो रही हैं। जैसे ही उनकी कार आगे बढ़ती है, एक दिव्यांग शख्स उनकी तरफ बढ़ता है। एक्ट्रेस कार का शीशा भी नीचे करती हैं, लेकिन वो बिना मदद किए आगे बढ़ जाती हैं।

प्रीति ने नहीं की दिव्यांग की मदद!

वो दिव्यांग व्यक्ति अपनी व्हीलचेयर को हाथ से खींचते हुए Preity Zinta की गाड़ी का पीछा भी करता है, लेकिन वो नहीं रुकती हैं और वहां से तेजी से निकल जाती हैं। ये वीडियो जैसे ही सामने आया, वायरल होने लगा। इसे देखने के बाद यूजर्स एक्ट्रेस पर भड़क रहे हैं।

Preity Zinta: कपड़ा लिए जमीन पर लेट-लेटकर पोछा लगाता दिखा प्रीति जिंटा का बेटा, क्यूट वीडियो ने जीता दिल

Preity Zinta: एक्स बॉयफ्रेंड की मां ने प्रीति जिंटा की जेब्रा से कर डाली थी तुलना, बदसूरत है ब्रेकअप की कहानी

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

48 साल की एक्ट्रेस के वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘टीम खरीदने के लिए 100 करोड़ होंगे इनकी जेब में पर एक गरीब को 100 रुपये नहीं दे सकते…।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उन्हें पैसे देने से मना नहीं करना चाहिए था।’ अन्य ने एक्ट्रेस को ताना मारते हुए कहा, ‘कुछ लोग ऐसे भी होते हैं इस दुनिया में।’ हालांकि, कई लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि उस व्यक्ति को ऐसा नहीं करना चाहिए था, उसे चोट लग सकती थी।

जिम के बाहर स्पॉट हुईं प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ), पापाराजी से बोलीं- प्लीज दूर रहो

प्री-ऑस्कर पार्टी और आईपीएल 2023

प्रीति को प्री-ऑस्कर पार्टी में देखा गया था। उन्होंने जूनियर एनटीआर से लेकर मलाला युसुफ़ज़ई, जैकलीन फर्नांडिस सहित अन्य के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थीं। इन दिनों वो IPL की टीम पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ खूब नजर आ रही हैं। वो इस टीम की सह-मालकिन हैं और इस समय आईपीएल 2023 के मैच खेले जा रहे हैं।