सड़कों पर बिखरे नोट, लोगों ने गाड़ियां रोककर बिना: कौशांबी में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 20 लाख, भागते हुए बैग खोलकर उड़ाया – Kaushambi News

48
सड़कों पर बिखरे नोट, लोगों ने गाड़ियां रोककर बिना:  कौशांबी में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 20 लाख, भागते हुए बैग खोलकर उड़ाया – Kaushambi News
Advertising
Advertising

सड़कों पर बिखरे नोट, लोगों ने गाड़ियां रोककर बिना: कौशांबी में बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 20 लाख, भागते हुए बैग खोलकर उड़ाया – Kaushambi News

पंकज केसरवानी | कौशांबी19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

कौशांबी जिले से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर नोट बिखरे पड़े हैं और लोग भाग-भाग कर नोट बिन रहे हैं। सड़क से आते जाते लोग लोग गाड़ियों से उतर कर रुपयों को बटोर रहे हैं। यह घटना कोखराज के नेशनल हाईवे पर स्थित जायसवाल ढाबा के पास की है।

Advertising

वाराणसी से दिल्ली जा रही एक टूरिस्ट बस जब ढाबे पर रुकी, तभी बस में सवार गुजरात के जीरा कारोबारी भावेश से बदमाशों ने लाखों रुपए से भरे दो बैग लूट लिए। भागते समय बदमाशों ने एक बैग फेंक दिया, जिससे उसमें रखे 500-500 रुपए के नोट सड़क पर बिखर गए। यह देखकर लोग बदमाशों को पकड़ने के बजाय नोट बटोरने में लग गए। जिसका वीडियो सामने आया है।

3 तस्वीरें देखिए…

रास्ते से आने जाने वाले सभी लोग गाड़ियों से उतरकर सड़क पर नोट बिनते नजर आए।

Advertising

लोगों ने पहले बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, बदमाशों ने पैसे से भरा बैग हवा में उड़ा दिया।

लोग सड़क पर बिखरे नोटों को बिनते हुए।

स्थानीय लोगों ने भी किया पीछा जीरा व्यापारी भावेश ने बताया कि वह वाराणसी से दिल्ली जा रहे थे और उनके पास दो बैग थे, जिनमें करीब 20 लाख रुपये नकद थे। रात करीब 9:30 बजे बस जब कोखराज स्थित जायसवाल ढाबे पर रुकी, तो वह भी अन्य यात्रियों के साथ खाना खाने के लिए नीचे उतर गए। ​​​​​​​भावेश ​​​​​​​ने बताया कि बस में पहले से ही दो-तीन संदिग्ध लोग सवार थे। जैसे ही यात्री ढाबे पर खाना खाने के लिए नीचे उतरे, दो लोग रुपयों से भरा एक बैग लेकर जंगल की ओर भागे।

Advertising

​​​​​​​भावेश ने बताया कि उनके शोर मचाने पर कुछ स्थानीय लोगों ने भी बदमाशों का पीछा किया। स्थिति बिगड़ती देख बदमाशों ने एक बैग फेंक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फेंका गया बैग खुल गया और उस बैग से 500-500 रुपए के नोट सड़क पर बिखर गए, नोट उड़कर सड़क पर फैल गए। राह चलते लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की बजाय नोट बटोरने शुरू कर दिए।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूरी जानकारी ली।

सूचना पर मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को हटाया और व्यापारी से पूछताछ की। व्यापारी ने बताया कि एक बैग में करीब 8-10 लाख रुपये थे, जिनमें से लगभग 5 लाख रुपये बदमाश लेकर भाग गए। दूसरा बैग छोड़ दिया गया, जिसमें करीब 3 लाख रुपये बचे हैं। कुछ पैसे राहगीरों द्वारा भी उठा लिए गए, जिसकी सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है। व्यापारी ने आशंका जताई है कि बदमाश पहले से रेकी कर रहे थे।

भावेश ने बताया कि उसका पैसा मिल गया है। वह अब प्रयागराज जा रहा है।

भावेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मैं मेरा सारा पैसा वापस मिल गया है। मैंने अपने लोगों को सूचना दे दी है और अब मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, बल्कि अपने साथियों के साथ प्रयागराज लौट रहा हूं।

इसी बस से जीरा व्यापारी भावेश वाराणसी से दिल्ली जा रहे थे।

एसपी बोले- व्यापारी को उसका पैसा मिल गया सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि रात को व्यापारी से लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। व्यापारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि जिस बस से वह दिल्ली जा रहा था, उसी बस में सवार कुछ लोगों ने उसके बैग को छीनने का प्रयास किया। छीना-झपटी के दौरान बैग बस की सीढ़ियों से टकराकर गिर गया।

एसपी ने बताया- कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बैग से गिरे रुपए इकट्ठा कर व्यापारी को लौटा दिए। प्रारंभ में व्यापारी ने बड़ी राशि गायब होने की बात कही थी, लेकिन जब गिरे हुए सभी रुपए वापस मिल गए, तो उसने संतोष जताया कि उसका पूरा पैसा मिल गया है। कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। व्यापारी अपने लोगों के साथ रात में ही प्रयागराज वापस लौट गया। ​​​​​​​

ये खबर भी पढ़ेंः-

रामगोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका की जाति तक ढूंढ लाए:बोले- वह हरियाणा की जाटव, भड़के योगी बोले- राजनीति में राष्ट्रभक्ति बांटने का दुस्साहस

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ीं कर्नल सोफिया के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में विवादित टिप्पणी सामने आई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने गुरुवार को उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इनमें कुछ ऐसे शब्द हैं, जो हम लिख नहीं सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising