सचिन से हमें कोई परेशानी नहीं, वो अभी तक कांग्रेस में है सीएम गहलोत ने फिर कसा पायलट पर तंज

13
सचिन से हमें कोई परेशानी नहीं, वो अभी तक कांग्रेस में है सीएम गहलोत ने फिर कसा पायलट पर तंज

सचिन से हमें कोई परेशानी नहीं, वो अभी तक कांग्रेस में है सीएम गहलोत ने फिर कसा पायलट पर तंज


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर कसा सचिन पायलट पर तंज, कहा- सचिन पायलट से हमें कोई परेशानी नहीं क्योंकि अभी तक तो वो कांग्रेस में है। वहीं हेल्थ बिल को लेकर गहलोत ने कहा कि बिल को लेकर कुछ लोगों ने गलतफहमियां पैदा कीं। वहीं अमृतपाल सिंह को लेकर भी सीएम ने बयान दिया।

 

सचिन पायलट पर सीएम अशोक गहलोत ने फिर तंज किया है

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर कसा सचिन पायलट पर तंज
  • पायलट से हमें कोई परेशानी नहीं क्योंकि अभी तक तो वो कांग्रेस में है: गहलोत
  • हेल्थ बिल को लेकर गलतफहमियां पैदा की गईं: गहलोत
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर तंज सका है। एक टीवी चैनल को दिए गए इंटव्यू में गहलोत ने कहा कि ‘सचिन पायलट से हमें कोई परेशानी नहीं क्योंकि अभी तक तो वो कांग्रेस में है। जब तक वो कांग्रेस में हैं तो हमें क्या दिक्कत है।’ पायलट के लिए अभी तक कांग्रेस में होने का बयान देकर गहलोत ने एक बार फिर विवाद छेड़ दिया है। सियासी गलियारों में चर्चाएं हो रही हैं कि क्या सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। गहलोत का बयान तो इसी तरफ इशारा कर रहा है कि पायलट जाने वाले हैं। गहलोत ने कहा कि जब कोई रिवॉइड किया हुआ हो तो शिकायत हो सकती है। पहले वे चले गए थे, तब हमने आरोप लगाया कि अमित शाम, धर्मेन्द्र प्रधान और गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ मिलकर सरकार को टोपर (गिराने) का षड़यंत्र कर रहे हैं। बाद में राहुल गांधी ने दोनों को कांग्रेस का ऐसेट कहा है, तब से सब ठीक है।

हेल्थ बिल को लेकर गलतफहमियां पैदा की गईं: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि हम राइट टू हेल्थ बिल लेकर आएंगे। इस वादे को निभाते हुए बिल को लाया गया है। इस बिल पर मेडिकल एक्सपर्ट टीम ने गहन अध्ययन किया है। निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की रिक्वेस्ट पर इस बिल को सलेक्शन कमेटी के पास भेजा गया था। बाद में पक्ष विपक्ष ने सदन में चर्चा की और सबकी सहमति से बिल को पारित किया गया। गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर इस बिल को लेकर गलतफहमियां पैदा कर दी। इसके कारण डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि अगर डॉक्टरों को किसी नियम से दिक्कत है तो बैठकर बात करें और सुझाव दें। सुझाव आया तो नियमों में सुधार करेंगे। लेकिन राइट-टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग करते हुए हड़ताल करना गलत है।

केन्द्र सरकार अपने आपको सुधारे: अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश में जो हिंसा की परिस्थितियां बनी हुई हैं, उसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। ये परिस्थितियों बहुत ही खतरनाक हैं। इन परिस्थितियों को ठीक करने और इन पर नियंत्रण करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पीएम नरेन्द्र मोदी की है। गहलोत ने कहा कि पहले तो केन्द्र सरकार अपने आपको सुधारे और हिन्दू राष्ट्र की बात करना छोड़े। इस बात को आगे बढ़ाना ही खतरनाक है क्योंकि यह मुल्क एक धर्म निरपेक्ष मुल्क है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं। हमारा देश भारत गांधी का देश है। यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, जो सबको साथ लेकर चलता है। ऐसे में केन्द्र की सत्ता में बैठी बीजेपी को हिन्दू राष्ट्र की बात करनी बंद करनी चाहिए।

…तो फिर अमृतपाल नहीं करता खालिस्तान की बात: गहलोत

पंजाब में पिछले दिनों हुई हिंसा को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी अगर हिन्दू राष्ट्र की बात नहीं करती तो पंजाब के अमृतपाल सिंह में खालिस्तान की बात करने की हिम्मत नहीं आती। कुछ दिनों पहले अमृतपाल सिंह ने बहुत बड़ी बात कही थी कि जब हिन्दू राष्ट्र की बात हो सकती है तो खालिस्तान की बात क्यों नहीं हो सकती। गहलोत ने कहा कि जब ये लोग हिन्दू राष्ट्र की बात करेंगे तो वो खालिस्तान की बात क्यों नहीं करेगा। गहलोत ने कहा कि देश के पीएम मोदी की जिम्मेदारी है कि वे देश को अखंड रखें और ऐसे बयान देने वालों का विरोध करें। उन्होंने पंजाब सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वहां की सरकार ने समय पर कार्रवाई नहीं की। कोई कह रहा है अमृतपाल सिंह पकड़ा गया, कोई कह रहा है भाग गया। यह सब तमाशा पंजाब में चल रहा है। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News