सचिन पायलट की यात्रा आज अजमेर से शुरू होगी

13
सचिन पायलट की यात्रा आज अजमेर से शुरू होगी

सचिन पायलट की यात्रा आज अजमेर से शुरू होगी

Jan Sangharsh Yatra: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार से अपनी जन संघर्ष यात्रा शुरू कर रहे हैं। पांच दिवसीय इस यात्रा का आगाज अजमेर से किया जाएगा। यात्रा के लिए पायलट सुबह जयपुर स्थित अपने आवास से अजमेर के लिए रवाना हुए। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी नजर आए।

 

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट की ‘जन संघर्ष पदयात्रा’ आज से
  • पांच दिन की यात्रा का आगाज अजमेर से होगा
  • अजमेर से जयपुर तक 125 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे पायलट
  • जयपुर रोड पर अशोक उद्यान के पास पहली सभा
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बढ़ाते हुए पार्टी नेता सचिन पायलट बृहस्पतिवार को पांच दिन की ‘जन संघर्ष पदयात्रा’ शुरू करेंगे। यात्रा अजमेर से शुरू होकर जयपुर की ओर आएगी और लगभग 125 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार पायलट बृहस्पतिवार दोपहर को यात्रा शुरू करने से पहले जयपुर रोड पर अशोक उद्यान के पास एक सभा करेंगे। पहले दिन रात्रि विश्राम किशनगढ़ के तोलामल गांव में होगा।

उल्‍लेखनीय है कि पायलट ने यहां मंगलवार को इस यात्रा की घोषणा करते हुए कहा था कि वह भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते रहेंगे और 11 मई को अजमेर से जयपुर के बीच जन संघर्ष पदयात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने भ्रष्टाचार का मुद्दा लगातार उठाया है। पहले भी उठाया था, आज भी उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।’
navbharat times -राजस्थान: Sachin Pilot की ‘जन संघर्ष यात्रा’ का उड़ाया जा रहा मजाक, प्रेस कांफ्रेंस में हड़ पड़े कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

125 किलोमीटर लंबी होगी सचिन पायलट की ये यात्रा

पायलट ने कहा था, ‘भ्रष्‍टाचार एवं नौजवानों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर मैं जनसंघर्ष पदयात्रा निकालने जा रहा हूं, जो 11 मई को अजमेर से शुरू होगी। हम जयपुर की तरफ आएंगे और यह यात्रा लगभग 125 किलोमीटर लंबी होगी। उनकी आवाज हम सुनेंगे और उनकी आवाज हम बुलंद भी करेंगे।’
navbharat times -Gehlot vs Pilot: पहले अनशन किया और अब निकालेंगे ‘जन संघर्ष यात्रा’, 11 मई को अजमेर से शुरू होगा सचिन पायलट का रोड शो

यात्रा से पहले पायलट ने गहलोत पर बोला का बड़ा हमला

उल्‍लेखनीय है कि पायलट ने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई को लेकर 11 अप्रैल को यहां एक दिन का अनशन भी किया था। पायलट ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि गहलोत का हालिया भाषण यह दर्शाता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं। पायलट और गहलोत के बीच 2018 के आखिर में राज्‍य में कांग्रेस की सरकार बनने के समय से ही ‘नेतृत्‍व’ को लेकर खींचतान चली आ रही है।
navbharat times -Sachin Pilot : गहलोत के आरोप पर पायलट का करारा जवाब, फिर बोले कब तक सहूंगा, देखें- क्या कुछ कहा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News