सचिन पायलट का बड़ा बयान – घबराई हुई है भाजपा, जानें ऐसा क्यों कहा | Sachin Pilot big statement BJP is nervous know why it said so | News 4 Social
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज एक बड़ा बयान जारी किया। सचिन पायलट बोले, भाजपा घबराई हुई है। जिसने भी यह बयान सुना वह आश्चर्य चकित हो गया। जानें सचिन पायलट के बयान में क्या छुपा है।
जल्द ही सीटों का बंटवारा होगा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 14 जनवरी से राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा सभी को प्रोत्साहित करेगी। पर भाजपा घबराई हुई है कि अगर विपक्ष एक साथ आता है और चुनाव लड़ता है तो क्या होगा?। साथ ही उनके लिए चुनौती है। मुझे विश्वास है कि भारत गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा। जल्द ही सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा।
Rajasthan : जयपुर में 10 जनवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश
हम सब राहुल गांधी के साथ जाएंगे मणिपुर
सचिन पायलट मौजूदा समय AICC के महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी है। आज सचिन पायलट दिल्ली से जयपुर जाते समय दौसा में रुके। जहां सचिन पायलट का कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पायलट ने कहा हम सब राहुल गांधी के साथ वहां जाएंगे और यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस यात्रा से देश में जो हकीकत है उसे देखने और समझने का मौका मिलेगा। साथ ही लोगों से मिलकर न्याय दिलाने की जो मुहिम राहुल गांधी ने छेड़ी है उसे पूरा कर सकेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर पायलट ने कहा इंडिया अलाइंस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगा।
Rajasthan : मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी का इस्तीफा मंजूर, अब किसे मिलेंगे उनके 4 विभाग, जानें
#WATCH | Rajasthan: Congress leader Sachin Pilot says, “From January 14, Rahul Gandhi will start Bharat Jodo Nyay Yatra from Manipur…This yatra will encourage everyone… BJP is nervous that if the opposition comes together & contests the elections it will be challenge for them.… pic.twitter.com/3xF7YeRWmR
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 9, 2024