सक्षमता परीक्षा : विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
h3>
सक्षमता परीक्षा : विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
बीटेट, सीटेट व एस-टेट के रौल नंबर व प्रमाण-पत्र के अनुसार डुप्लीकेट रूप में हुए थे चिह्नित
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डुप्लीकेट चिह्नित अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करने का दिया आदेश
नालंदा के 38 समेत बिहार के 321 शिक्षक अभ्यर्थियों ने समिति से नहीं करायी प्रमाण पत्र जांच
शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों की जांच कराने के लिए दो बार तिथि की गयी थी निर्धारित
फार्म ऑनलाइन करने के दौरान प्रमाण-पत्र के अनुसार डुप्लीकेट के रुप में हुए थे चिह्नित
फोटो :
डीईओ ऑफिस।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के दौरान जिन शिक्षकों का बीटेट, सीटेट व एस-टेट के रौल नंबर व प्रमाण-पत्र के अनुसार डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित पाये गये हैं। विभागीय जांच समिति के समक्ष प्रमाण-पत्रों की जांच नहीं करायी है। ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करने की रणनीति बनायी गयी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को डुप्लीकेट रूप में चिह्नित शिक्षकों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
कहा है कि चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों को जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर प्रमाण-पत्रों की जांच कराने का आदेश दिया था। लेकिन, नालंदा के 38 समेत बिहार के 321 शिक्षक अभ्यर्थियों ने जांच समिति से प्रमाण-पत्रों की जांच नहीं करायी। जबकि, शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों की जांच कराने के लिए दो बार तिथि निर्धारित की गयी थी। जबकि, डीईओ के माध्यम से इन शिक्षकों को विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने की सूचना भी दी गयी थी। पत्र में स्पष्ट कहा गया था कि जो शिक्षक विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें फर्जी घोषित करने का निर्णय लिया जा सकता है।
डुप्लीकेट रूप में चिह्नित शिक्षक :
गौतम कुमार-पुरौनी उत्क्रमित हाईस्कूल, देवेन्द्र कुमार-गौसनगर मध्य विद्यालय, सतीश कुमार-मदनपुर प्राइमरी स्कूल, खुशबू कुमारी – बेलदरिया मध्य विद्यालय, पंकज कुमार – जफरपुर एनपीएस, कुमारी रचना गुप्ता – तीरा मध्य विद्यालय, मयंक राज – बेलदरिया मध्य विद्यालय, मीनू कुमारी – कोयरीबिगहा मध्य विद्यालय, नंदनी – दरवेशपुरा मध्य विद्यालय, पल्लवी – घोड़ा कटोरा मध्य विद्यालय, पिंकी कुमारी – मोहनपुर मध्य विद्यालय, पूनम कुमारी – फतेहपुर प्राइमरी, प्राची – रामपुर प्राइमरी स्कूल, प्रेमलता कुमारी – शाहपुर प्राइमरी, रिंकी कुमारी – चोरसुआ मध्य विद्यालय, रिंकु कुमारी – सकरी प्राइमरी स्कूल, सविता कुमारी – जोरारपुर मध्य विद्यालय, श्रवण कुमार – गोवर्धनबिगहा उत्क्रमित हाईस्कूल, स्मृति स्नेहा – मुसहरी प्राइमरी, सुधा कुमारी – आजादनगर मध्य विद्यालय, अमित कुमार – बरारा मध्य विद्यालय, अमित कुमार – अधियारापर प्राइमरी, दीपक कुमार – गांधीनगर प्राइमरी, खुशबू कुमारी – लोदीपुर-दरियापुर प्राइमरी, साक्षी सुमन – चोरसुआ मध्य विद्यालय, संतोष कुमार पासवान – गांधीनगर प्राइमरी, गीता कुमारी – भदौलडीह प्राइमरी, बबीता कुमारी – खाड़सरैया, कविता सुमन – पोखरपुर मध्य विद्यालय, राजेश कुमार – जीवलाल बिगहा मध्य विद्यालय, रंजना कुमारी – घोसरावां मध्य विद्यालय, शैला कुमारी – उर्दू मौउरा प्राइमरी, नीतु कुमारी – जोलाहबिगहा प्राइमरी, राहुल कुमार – रसलपुर प्राइमरी, राजीव कुमार – बलवारपुर मध्य विद्यालय, संतोष कुमार राज – अरियावां प्राइमरी, खुशबू कुमारी – गंजपर प्राइमरी (चंडी), विभा कुमारी – बरहैटा प्राइमरी स्कूल।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
सक्षमता परीक्षा : विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
बीटेट, सीटेट व एस-टेट के रौल नंबर व प्रमाण-पत्र के अनुसार डुप्लीकेट रूप में हुए थे चिह्नित
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डुप्लीकेट चिह्नित अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करने का दिया आदेश
नालंदा के 38 समेत बिहार के 321 शिक्षक अभ्यर्थियों ने समिति से नहीं करायी प्रमाण पत्र जांच
शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों की जांच कराने के लिए दो बार तिथि की गयी थी निर्धारित
फार्म ऑनलाइन करने के दौरान प्रमाण-पत्र के अनुसार डुप्लीकेट के रुप में हुए थे चिह्नित
फोटो :
डीईओ ऑफिस।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा (प्रथम) में अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के दौरान जिन शिक्षकों का बीटेट, सीटेट व एस-टेट के रौल नंबर व प्रमाण-पत्र के अनुसार डुप्लीकेट के रूप में चिह्नित पाये गये हैं। विभागीय जांच समिति के समक्ष प्रमाण-पत्रों की जांच नहीं करायी है। ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करने की रणनीति बनायी गयी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को डुप्लीकेट रूप में चिह्नित शिक्षकों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
कहा है कि चिह्नित शिक्षक अभ्यर्थियों को जांच समिति के समक्ष उपस्थित होकर प्रमाण-पत्रों की जांच कराने का आदेश दिया था। लेकिन, नालंदा के 38 समेत बिहार के 321 शिक्षक अभ्यर्थियों ने जांच समिति से प्रमाण-पत्रों की जांच नहीं करायी। जबकि, शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों की जांच कराने के लिए दो बार तिथि निर्धारित की गयी थी। जबकि, डीईओ के माध्यम से इन शिक्षकों को विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित होने की सूचना भी दी गयी थी। पत्र में स्पष्ट कहा गया था कि जो शिक्षक विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें फर्जी घोषित करने का निर्णय लिया जा सकता है।
डुप्लीकेट रूप में चिह्नित शिक्षक :
गौतम कुमार-पुरौनी उत्क्रमित हाईस्कूल, देवेन्द्र कुमार-गौसनगर मध्य विद्यालय, सतीश कुमार-मदनपुर प्राइमरी स्कूल, खुशबू कुमारी – बेलदरिया मध्य विद्यालय, पंकज कुमार – जफरपुर एनपीएस, कुमारी रचना गुप्ता – तीरा मध्य विद्यालय, मयंक राज – बेलदरिया मध्य विद्यालय, मीनू कुमारी – कोयरीबिगहा मध्य विद्यालय, नंदनी – दरवेशपुरा मध्य विद्यालय, पल्लवी – घोड़ा कटोरा मध्य विद्यालय, पिंकी कुमारी – मोहनपुर मध्य विद्यालय, पूनम कुमारी – फतेहपुर प्राइमरी, प्राची – रामपुर प्राइमरी स्कूल, प्रेमलता कुमारी – शाहपुर प्राइमरी, रिंकी कुमारी – चोरसुआ मध्य विद्यालय, रिंकु कुमारी – सकरी प्राइमरी स्कूल, सविता कुमारी – जोरारपुर मध्य विद्यालय, श्रवण कुमार – गोवर्धनबिगहा उत्क्रमित हाईस्कूल, स्मृति स्नेहा – मुसहरी प्राइमरी, सुधा कुमारी – आजादनगर मध्य विद्यालय, अमित कुमार – बरारा मध्य विद्यालय, अमित कुमार – अधियारापर प्राइमरी, दीपक कुमार – गांधीनगर प्राइमरी, खुशबू कुमारी – लोदीपुर-दरियापुर प्राइमरी, साक्षी सुमन – चोरसुआ मध्य विद्यालय, संतोष कुमार पासवान – गांधीनगर प्राइमरी, गीता कुमारी – भदौलडीह प्राइमरी, बबीता कुमारी – खाड़सरैया, कविता सुमन – पोखरपुर मध्य विद्यालय, राजेश कुमार – जीवलाल बिगहा मध्य विद्यालय, रंजना कुमारी – घोसरावां मध्य विद्यालय, शैला कुमारी – उर्दू मौउरा प्राइमरी, नीतु कुमारी – जोलाहबिगहा प्राइमरी, राहुल कुमार – रसलपुर प्राइमरी, राजीव कुमार – बलवारपुर मध्य विद्यालय, संतोष कुमार राज – अरियावां प्राइमरी, खुशबू कुमारी – गंजपर प्राइमरी (चंडी), विभा कुमारी – बरहैटा प्राइमरी स्कूल।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।