सक्षमता परीक्षा : नालंदा के 16 समेत सूबे के 304 शिक्षकों के आवेदन रद्द

7
सक्षमता परीक्षा : नालंदा के 16 समेत सूबे के 304 शिक्षकों के आवेदन रद्द

सक्षमता परीक्षा : नालंदा के 16 समेत सूबे के 304 शिक्षकों के आवेदन रद्द


हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव :
सक्षमता परीक्षा : नालंदा के 16 समेत सूबे के 304 शिक्षकों के आवेदन रद्द

सबसे अधिक नवादा जिले में 114 तो आठ अन्य जिलों में सबसे कम एक-एक आवेदन किया गया है रद्द

अररिया, बांका, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, शिवहर व वैशाली के सौ फीसदी आवेदन सही

सूबे में 88 हजार 230 शिक्षकों ने दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए किया है आवेदन

20 को दूसरी सक्षमता परीक्षा लेने की तय की गयी है तिथि

फोटो :

डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन।

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत स्थानीय निकायों के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) संभवत: 20 जून को होनी तय है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए नालंदा जिले के 2,676 समेत सूबे के 80 हजार 230 शिक्षकों ने आवेदन किया है। इनमें नालंदा के 16 समेत राज्यभर के 304 शिक्षकों के आवेदन रद्द कर दिये गये हैं। आवेदन रद्द होने के अलग-अलग कारण बताये जा रहे हैं। सबसे अधिक नवादा जिले में 114 तो बक्सर, गया, जहानाबाद, खगड़िया, मधेपुरा, सारण, सीवान व पश्चिमी चंपारण जिलों में सबसे कम एक-एक शिक्षक अभ्यर्थी का आवेदन रद्द किया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक (विविध) ने शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ को भेजे पत्र में इसकी जानकारी दी है। अररिया, बांका, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, शिवहर व वैशाली जिलों के शत-प्रतिशत आवेदन सही पाये गये हैं। परीक्षा नियंत्रक ने डीपीओ को भेजे पत्र में कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों का यथाशीघ्र सत्यापन करें। ताकि, प्रवेश पत्र निर्गत करने में परेशानी नहीं हो। परीक्षा के पहले समय से सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया जा सके।

किस जिले में कितने आवेदन रद्द :

बक्सर, गया, जहानाबाद, खगड़िया, मधेपुरा, सारण, सीवान व पश्चिमी चंपारण में एक-एक, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मुंगेर, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में दो-दो, मधुबनी, रोहतास, सहरसा, सुपौल में तीन-तीन, बेगूसराय में चार तो जमुई में पांच शिक्षक अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किये गये हैं। मोतिहारी में सात, पटना में 10, दरभंगा में 15 नालंदा में 16, भोजपुर में 22, गोपालगंज में 31 भागलपुर में 42 तो नवादा में 114 शिक्षक अभ्यर्थियों के आवेदन अलग-अलग कारणों से रद्द कर दिये गये हैं।

इन जिलों का एक भी आवेदन रद्द नहीं :

अररिया, बांका, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, शिवहर व वैशाली के एक भी शिक्षक अभ्यर्थी का आवेदन रद्द नहीं किया गया है।

बोले अधिकारी :

नालंदा जिले के 16 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किये गये हैं। आवेदन रद्द होने के कई कारण हो सकते हैं। मुख्य कारण एक ही प्रमाण-पत्र पर दो जगह से अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त होना भी शामिल है।

सुजीत कुमार राउत, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना संभाग

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News