सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षकों की आज से होगी प्रमाण-पत्रों की जांच
h3>
सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षकों की आज से होगी प्रमाण-पत्रों की जांच
डीआरसीसी में 10 टेबलों पर होगी जांच, लेखा सहायक रहेंगे तैनात
इंट्री करते वक्त ही कम्प्यूटर के माध्यम से अभ्यर्थियों की बनेगी उपस्थिति
फोटो :
डीआरसीसी।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में एक अगस्त से सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच होगी। डीआरसीसी में 10 टेबलों पर जांच कराने की व्यवस्था की गयी है। हर टेबल पर एक लेखा सहायक सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अभ्यिर्थियों को इंट्री करते वक्त ही कम्प्यूटर के माध्यम से उपस्थिति बनायी जाएगी।
प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम सुबह नौ से शुरू होगा। पहला स्लॉट नौ से साढ़े 10, दूसरा स्लॉट साढ़े 10 से 12 बजे तक, तीसरा 12 से डेढ़ बजे, चौथा डेढ़ से तीन तो पांचवा स्लॉट तीन से साढ़े चार बजे तक होगा। हालांकि, तकनीकी सहयोग के लिए एमआईएस प्रभारी शरद कुमार, कम्प्यूटर पर्यवेक्षक राजीव कुमार व आधार कार्ड प्रभारी रवि कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
आज उच्च माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच :
उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष के प्रमाण-पत्रों की जांच एक अगस्त से, माध्यमिक शिक्षक का दो अगस्त से स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकों का तीन अगस्त से, मूल कोटि के उर्दू /बांग्ला/ शारीरिक शिक्षकों का पांच अगस्त से तो मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों का छह अगस्त से लगातार प्रमाण-पत्रों की जांच करायी जाएगी।
स्थापना डीपीओ को तैयारी की जिम्मेवारी :
डीईओ राजकुमार ने पत्र जारी कर स्थापना डीपीओ आनंद शंकर को सत्यापन कार्य के लिए माइक, कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्कैनर, प्रिंटर, टेबल, बायोमेट्रिक डिवाइस, पेयजल, जेनरेटर व अन्य व्यवस्था कराने का आदेश दिया है। शिक्षकों के सत्यापन कार्य के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है। टीम में डीपीओ राजन कुमार गिरि, सुजीत कुमार राउत व आनंद शंकर को शामिल किया गया है।
कम संख्या में लगायी गयी कर्मियों की ड्यूटी :
टेबल नंबर एक पर परवलपुर बीआरसी के लेखा सहायक अनिल कुमार, दो पर सिलाव के लेखा सहायक आशीष कुमार, तीन पर चंडी के आनंद राज, चार पर बिंद के लेखा सहायक प्रवीण कुमार, पाचं पर इस्लामुपर के दीपक कुमार, छह पर राजन कुमार, सात पर रंजन कुमार, आठ पर मो. परवेज आलम, नौ पर उमाकांत व टेवल नंबर 10 पर हरनौत बीआरसी के लेखा सहायक विजय कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जानकार बताते हैं कि कम संख्या में कर्मियों की ड्यूटी लगाने जाने से परेशानी हो सकती है। प्रत्येक टेबल पर कम से कम तीन कर्मी व निगरानी के लिए एक बीईओ स्तर के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए थी।
परेशानी हो तो इन्हें करें फोन :
डीईओ : 8544411662
डीपीओ : 6207641818, 9162107100, 9798167495
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षकों की आज से होगी प्रमाण-पत्रों की जांच
डीआरसीसी में 10 टेबलों पर होगी जांच, लेखा सहायक रहेंगे तैनात
इंट्री करते वक्त ही कम्प्यूटर के माध्यम से अभ्यर्थियों की बनेगी उपस्थिति
फोटो :
डीआरसीसी।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में एक अगस्त से सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच होगी। डीआरसीसी में 10 टेबलों पर जांच कराने की व्यवस्था की गयी है। हर टेबल पर एक लेखा सहायक सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अभ्यिर्थियों को इंट्री करते वक्त ही कम्प्यूटर के माध्यम से उपस्थिति बनायी जाएगी।
प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम सुबह नौ से शुरू होगा। पहला स्लॉट नौ से साढ़े 10, दूसरा स्लॉट साढ़े 10 से 12 बजे तक, तीसरा 12 से डेढ़ बजे, चौथा डेढ़ से तीन तो पांचवा स्लॉट तीन से साढ़े चार बजे तक होगा। हालांकि, तकनीकी सहयोग के लिए एमआईएस प्रभारी शरद कुमार, कम्प्यूटर पर्यवेक्षक राजीव कुमार व आधार कार्ड प्रभारी रवि कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।
आज उच्च माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की होगी जांच :
उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष के प्रमाण-पत्रों की जांच एक अगस्त से, माध्यमिक शिक्षक का दो अगस्त से स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकों का तीन अगस्त से, मूल कोटि के उर्दू /बांग्ला/ शारीरिक शिक्षकों का पांच अगस्त से तो मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों का छह अगस्त से लगातार प्रमाण-पत्रों की जांच करायी जाएगी।
स्थापना डीपीओ को तैयारी की जिम्मेवारी :
डीईओ राजकुमार ने पत्र जारी कर स्थापना डीपीओ आनंद शंकर को सत्यापन कार्य के लिए माइक, कम्प्यूटर, इंटरनेट, स्कैनर, प्रिंटर, टेबल, बायोमेट्रिक डिवाइस, पेयजल, जेनरेटर व अन्य व्यवस्था कराने का आदेश दिया है। शिक्षकों के सत्यापन कार्य के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है। टीम में डीपीओ राजन कुमार गिरि, सुजीत कुमार राउत व आनंद शंकर को शामिल किया गया है।
कम संख्या में लगायी गयी कर्मियों की ड्यूटी :
टेबल नंबर एक पर परवलपुर बीआरसी के लेखा सहायक अनिल कुमार, दो पर सिलाव के लेखा सहायक आशीष कुमार, तीन पर चंडी के आनंद राज, चार पर बिंद के लेखा सहायक प्रवीण कुमार, पाचं पर इस्लामुपर के दीपक कुमार, छह पर राजन कुमार, सात पर रंजन कुमार, आठ पर मो. परवेज आलम, नौ पर उमाकांत व टेवल नंबर 10 पर हरनौत बीआरसी के लेखा सहायक विजय कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जानकार बताते हैं कि कम संख्या में कर्मियों की ड्यूटी लगाने जाने से परेशानी हो सकती है। प्रत्येक टेबल पर कम से कम तीन कर्मी व निगरानी के लिए एक बीईओ स्तर के अधिकारी की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए थी।
परेशानी हो तो इन्हें करें फोन :
डीईओ : 8544411662
डीपीओ : 6207641818, 9162107100, 9798167495
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।