संस्कृत में ही हो व्यावहारिक शब्दों का चिंतन : कुलपति

9
संस्कृत में ही हो व्यावहारिक शब्दों का चिंतन : कुलपति

संस्कृत में ही हो व्यावहारिक शब्दों का चिंतन : कुलपति

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने कहा कि…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 12 Apr 2023 01:00 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। संसार के जितने भी गूढ़ बातें हैं, वह संस्कृत शास्त्रों में निबद्ध हैं। इसके लिए संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। संस्कृत सम्भाषण के माध्यम से हमें शास्त्राध्ययन में भी सहायता मिलती है। आवश्यकता है मनोयोग से इस भाषा का अध्ययन करने की। कुलपति प्रो. झा मअ रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज में मंगलवार को संस्कृत संभाषण वर्ग के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। कुलपति ने कहा कि सम्भाषण में दक्षता हासिल करने के लिए व्यावहारिक जीवन के शब्दों को संस्कृत में ही चिन्तन तथा संस्कृत में ही भाषण करना चाहिए। इससे हमारी लक्ष्य की त्वरित पूर्ति होगी। प्रतिकुलपति प्रो. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि भाषा प्रयोगशाला के रूप में यह सम्भाषण वर्ग लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने इस कॉलेज के छात्रों के गुणवत्ता संवर्धन की दृष्टि से स्त्रोत्रपाठ, संस्कृत गीत आदि अन्य पाठ्य सहगामिक्रियाओं के आयोजन पर भी बल दिया। संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार झा ने संस्कृत सम्भाषण वर्ग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के कौशल संवर्धन की दृष्टि से संस्कृत भारती के कार्यों का चित्रण किया। धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा ने संस्कृत भाषा के महत्त्व को रेखांकित किया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश झा ने कहा कि छात्रों में स्फूर्ति जागृति करने के लिए यह सम्भाषण वर्ग लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को नियमित इस वर्ग में सम्मिलित होकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम की शुरुआत राधारमण झा के वैदिक मंगलाचर से हुई। ध्येयमन्त्र काजल कुमारी तथा स्वागत गीत नयन कुमार झा ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. प्रमोद कुमार मिश्र, संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामसेवक झा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशा ने किया। सम्भाषण वर्ग के नियमों को संस्कृत भारती के जिला शिक्षण प्रमुख डॉ. संजीत कुमार झा ने बताया। कार्यक्रम में वर्ग प्रशिक्षक अमित कुमार झा, प्राध्यपक डॉ. पवन कुमार झा, डॉ. ममता पांडेय, डॉ. शालिनी त्रिपाठी, डॉ. मैथिली कुमारी, डॉ. मुकेश कुमार निराला, डॉ. प्रशान्त कुमार प्रसून, पंकज मोहन झा, मगन कुमार झा, मनोज राम, दीपक कुमार, अंकित कुमार झा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News