संस्कृति, स्टाइल और सेलिब्रिटी ग्लैमर रैम्प पर दिखा नजारा: राजस्थान प्राइड फैशन वीक में राजस्थानी डिजाइनर्स ने भव्यता और परंपरा को आधुनिक सौंदर्य से बनाया खास – Jaipur News

32
संस्कृति, स्टाइल और सेलिब्रिटी ग्लैमर रैम्प पर दिखा नजारा:  राजस्थान प्राइड फैशन वीक में राजस्थानी डिजाइनर्स ने भव्यता और परंपरा को आधुनिक सौंदर्य से बनाया खास – Jaipur News

संस्कृति, स्टाइल और सेलिब्रिटी ग्लैमर रैम्प पर दिखा नजारा: राजस्थान प्राइड फैशन वीक में राजस्थानी डिजाइनर्स ने भव्यता और परंपरा को आधुनिक सौंदर्य से बनाया खास – Jaipur News

मालवीय नगर स्थित ‘द फोर्ट’ में राजस्थान प्राइड फैशन वीक 2025 का आयोजन किया गया।

गुलाबी शहर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन के मामले में वह किसी से पीछे नहीं। मालवीय नगर स्थित ‘द फोर्ट’ में आयोजित राजस्थान प्राइड फैशन वीक 2025 ने न केवल स्टाइल के नए मानदंड स्थापित किए, बल्कि राजस्थानी परंपरा, समकालीन रचनात्मकता और सेलिब्रिटी

.

इस भव्य आयोजन का आयोजन वंशिका आर्ट्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया, जिसकी संस्थापक पूजा मक्कड़ ने आयोजन की संकल्पना साझा की।

इस भव्य आयोजन का आयोजन वंशिका आर्ट्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में केवीएसएस के अध्यक्ष लालचंद चिरंग, सनीर बुटीक होटल और प्रतीक सलूजा का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। समारोह का संचालन शिप्रा शर्मा ने अपनी गरिमामयी प्रस्तुति और प्रभावशाली वक्तृत्व शैली से किया, जिससे दर्शकों को एक सुरुचिपूर्ण और अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हुआ।

रैंप पर रचनात्मकता की बारिश

फैशन वीक में रैंप पर रचनात्मकता, पारंपरिक कारीगरी और मॉडर्न डिजाइन का बेहतरीन संगम देखने को मिला। इस आयोजन में भाग लेने वाले डिजाइनर्स की सूची में मितेश उपाध्याय, दीपक संकित, आरोही ढोले, अनमोल सिंह, यश मिश्रा, फर्स्ट अटायर्स, करिश्मा व्यास, आलोक अग्रवाल, नवीन कुमार और ऑर्चिड बुटीक (नोएडा) के नाम शामिल थे।

फैशन वीक में रैंप पर रचनात्मकता, पारंपरिक कारीगरी और मॉडर्न डिजाइन का बेहतरीन संगम देखने को मिला।

इन डिजाइनर्स ने पारंपरिक राजस्थानी हस्तशिल्प जैसे गोटा-पट्टी, बंधेज, लेहरिया और मिरर वर्क को समकालीन सिल्हूट्स और आधुनिक फैब्रिक के साथ संयोजित किया, जिससे हर प्रस्तुति में परंपरा और नवाचार का अनूठा संगंम देखने को मिला।

इस भव्य आयोजन का निर्देशन मनोज सोनी की ओर से किया गया, जिन्होंने मंच पर हर दृश्य को परिपूर्णता से प्रस्तुत किया। कोरियोग्राफर हर्ष गौतम ने हर रैंप वॉक में ऊर्जा, तालमेल और लालित्य का अद्वितीय मिश्रण प्रस्तुत किया।

इस भव्य आयोजन का निर्देशन मनोज सोनी की ओर से किया गया

मंच के पीछे की व्यवस्थाओं को किरण नेगी और वैशाली बंसला ने बखूबी संभाला, जबकि विशाल पराशर की तकनीकी दक्षता ने प्रकाश और ध्वनि के माध्यम से दर्शकों के लिए एक उत्कृष्ट दृश्य अनुभव रचा।

स्टार पावर से दमकता रैंप

फैशन वीक का सबसे बहुप्रतीक्षित और आकर्षक हिस्सा रहा सेलिब्रिटी शोस्टॉपर्स की उपस्थति रही। दिव्या चौहान, रशिका सुरेश, ऐश्वर्या नौटियाल और बिपाशा दास ने अपनी करिश्माई उपस्थिति और आत्मविश्वास से न केवल कैमरों का ध्यान खींचा, बल्कि दर्शकों के दिल भी जीत लिए।

फैशन वीक का सबसे बहुप्रतीक्षित और आकर्षक हिस्सा रहा सेलिब्रिटी शोस्टॉपर्स की उपस्थति रही।

इसके अलावा पेशेवर मॉडल्स खुशी चाहर, भूमि सचवानी, हर्षिता नाथ, ज्योति वैष्णव, मुस्कान वर्मा, सिमरन राजपूत, रूपल मलिक और शिवांगी कबीर ने डि​जाइनर क्रिएशन्स को बेहतरीन अंदाज में रैंप पर प्रस्तुत किया। उनकी शालीनता, आत्मविश्वास और पेशेवरता ने पूरे आयोजन को एक नई ऊंचाई प्रदान की।

शो में प्रोफेशनल मॉडल्स ने रैम्पवॉक की।

डिजाइनर कलेक्शन को मॉडल्स ने अट्रेक्टिव अंदाज में पेश किया।

रैम्प पर देशभक्ति की झलक भी देखने को मिली।

इसमें देशभर के डिजाइनर्स अपने कलेक्शन को शोकेस करते नजर आए।

मॉडल्स ने रैम्प पर अपना भक्तिभाव भी दिखाया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News