संभव होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: BJP नेता की बहन का है होटल, मौके से 7 युवती और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में अरेस्ट – Bareilly News h3>
Advertising
बीजेपी नेता की बहन के होटल से जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त युवक युवतियां पुलिस की गिरफ्त में
बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने ‘संभव होटल’ में छापा मारकर सात युवतियों और तीन युवकों को पकड़ा है। मौके से 82 हजार 500 रुपए कैश, मोबाइल फोन और सैक्स वाली सामग्री भी मिली है। होटल की मालक
.
रिसेप्शन से लेकर कमरे तक, हर कोना था जिस्मफरोशी में शामिल
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि होटल की रिसेप्शन पर बैठी महिला मोनिका ही ग्राहकों और लड़कियों के बीच की कड़ी थी। ग्राहक आता, उसे सीधे कमरे की चाबी दी जाती और फिर उसके पसंद की महिला को अंदर भेजा जाता। रजिस्टर में किसी का नाम नहीं लिखा जाता, न कोई पहचान पत्र मांगा जाता। वहीं, महिलाओं को होटल तक पहुंचाने का काम रेशमा नाम की महिला करती थी जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
कहीं बंगाल तो कहीं राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों से बुलाई जाती थीं महिलाएं
गिरफ्तार महिलाओं में लखनऊ, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान और बदायूं की रहने वाली लड़कियां शामिल हैं। इनकी पहचान आशिया (लखनऊ), सपना, दीपिका, अजमीरा (पश्चिम बंगाल), माही मन्डन (झारखंड), पल्लवी (राजस्थान) और मोनिका (बदायूं) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने-अपने घरों से अलग रहती हैं और पैसे के लालच में देह व्यापार में शामिल हुईं। उनका कहना था कि रेशमा नाम की दलाल उन्हें ग्राहकों से मिलवाती है।
ग्राहकों को बुलाने का तरीका भी था मॉडर्न, मोबाइल से बुकिंग, ऐश की डील फिक्स
इन महिलाओं ने कबूल किया कि वे खुद अपने मोबाइल से ग्राहकों से संपर्क करती थीं, रेट फिक्स करती थीं और फिर होटल के कमरे में उन्हें ‘सर्विस’ दी जाती थी। रोज़ाना की तरह मंगलवार को भी उन्होंने तीन युवकों को बुलाया था और बारी-बारी से सभी कमरों में जाकर देह व्यापार कर रही थीं। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो 82,500 रुपए नकद, 10 मोबाइल फोन और सेक्स सामग्री बरामद हुई, जिसे उन्होंने उसी दिन की कमाई बताया।
मौके पर रंगे हाथों पकड़े गए पुरुष, बन चुके थे होटल के रेगुलर ग्राहक
गिरफ्तार पुरुषों में सुमित शर्मा (संजय नगर), चन्नू खां (शेरगढ़) और गोश मोहम्मद (भोजीपुरा) शामिल हैं। ये सभी स्थानीय निवासी हैं और कई बार इस होटल में आकर इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। पुलिस ने इन सभी को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तारी किया है। इन सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्योति और रेशमा पर शिकंजा कसने की तैयारी, पुलिस की टीमें अलर्ट
इस सेक्स रैकेट की दो अहम कड़ियां अब भी फरार हैं- होटल की मालकिन ज्योति पटेल और महिला दलाल रेशमा। पुलिस का कहना है कि इनके खिलाफ सबूत जुटाए जा चुके हैं और जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्योति होटल में बिना किसी रजिस्टर एंट्री के काम करवाती थी और हर ग्राहक से अच्छी खासी कमाई करती थी, जबकि रेशमा अलग-अलग शहरों से लड़कियों को लाकर इस गंदे धंधे में झोंक देती थी।
सभी आरोपियों को भेजा गया जेल
इज्जतनगर थाने में सभी युवक और युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, और बाकी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि ये होटल भाजपा ब्लॉक प्रमुख की बहन का है। जिसमें पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।