संभल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ‘X’ पर बोले: योगी राज में ये हाल..मुस्लिम समर्थक अखिलेश सरकार में क्या होगा, हिंदू समर्थक सरकार बने – Sambhal News

2
संभल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ‘X’ पर बोले:  योगी राज में ये हाल..मुस्लिम समर्थक अखिलेश सरकार में क्या होगा, हिंदू समर्थक सरकार बने – Sambhal News

संभल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ‘X’ पर बोले: योगी राज में ये हाल..मुस्लिम समर्थक अखिलेश सरकार में क्या होगा, हिंदू समर्थक सरकार बने – Sambhal News

सनी गुप्ता, संभल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभल में पुलिस-प्रशासन की सख्ती को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तानी हिंदू दानिश कनेरिया ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने आज दोपहर 1:46 बजे ट्विटर ‘X’ पर पोस्ट किया है- अगर योगी जी के राज में यह हाल है तो सोचिए कट्‌टर मुस्लिम समर्थक अखिलेश यादव अगर सत्ता में आ जाएं तो क्या होगा। समय की मांग है कि एक हिंदू समर्थक सरकार बने और एक मजबूत, एकजुट हिंदू समाज बने।

यह बयान उस वक्त आया है जब होली और रमजान के महीने की जुमा की नमाज एक ही दिन पड़ने पर पुलिस प्रशासन की ओर से संभल में विशेष कड़ाई बरती जा रही है। संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। 1212 होलिका दहन स्थलों पर पुलिस के नोडल ऑफीसर समेत कुल 7 कंपनी और दो प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि संभल में होली के चौपाई मार्ग पर शाही जामा मस्जिद सहित दस जामा मस्जिद को त्रिपाल से ढ़का गया है। सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी हो रहीं है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण विश्नोई ने फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने आज दोपहर ट्विटर पर किया पोस्ट।

आइए जानते हैं संभल क्यों है इतना संवेदनशील जिला…

दरअसल शुक्रवार को होली और रमजान की जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। संभल में हाल के कुछ दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए दोनों आयोजनों को शांतिपूर्वक कराना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। सबसे बड़ा कारण है बीतें दिनों संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर हुई हिंसा। जिसमें मुस्लिम पक्ष की ओर से किए गए पथराव के जवाब में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई थी। इसमें पथराव करने वाले 4 युवकों की मौत हो गई थी।

संभल हिंसा के दौरान 4 लोगों की हो गई थी मौत।

दरअसल संभल की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि ये पहले हरिहर मंदिर था, जिसे बाबर ने 1529 में तुड़वाकर मस्जिद बनवा दिया। इसे लेकर 19 नवंबर 2024 को संभल कोर्ट में याचिका दायर हुई थी। उसी दिन सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह ने मस्जिद के अंदर सर्वे करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने रमेश सिंह राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। उसी दिन शाम को चार बजे सर्वे के लिए टीम मस्जिद पहुंच गई थी। 2 घंटे सर्वे किया गया। हालांकि, उस दिन सर्वे पूरा नहीं हो सका था।

हरिहर मंदिर बनाम जामा मस्जिद का चल रहा विवाद।

इसके बाद 24 नवंबर को सर्वे की टीम जामा मस्जिद पहुंची थी। दोपहर में मस्जिद के अंदर सर्वे हो रहा था। इसी दौरान भारी संख्या में लोग जुट गए। भीड़ ने पुलिस की टीम पर पत्थर फेंके। इसके बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने और भगदड़ के कारण धर्म विशेष के 4 लोगों की मौत हो गई।

संभल हिंसा के बाद से ही बिगड़े हुए हैं हालात।

संभल सीओ का बयान भी एक बड़ा कारण…

हाल में संभल सीओ अनुज चौधरी की ओर से होली और जुमे को लेकर दिये गए एक विवादित बयान के कारण भी संभल संवेदनशील है। दरअसल 6 मार्च को संभल के सीओ अनुज चौधरी ने नगर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक के दौरान होली को लेकर बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने कहा था कि- ‘जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है। किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले। ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मैसेज भी अच्छा रहेगा। संभल प्रशासन किसी भी पक्ष की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।’

संभल सीओ ने कहा था- होली साल में एक बार, जुमा 52 बार।

इस बैठक के दौरान एसडीएम एसडीएम वंदना मिश्रा के अलावा धर्मगुरु भी मौजूद थे। संभल सीओ के इस बयान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्रियों समेत कई भाजपा और दूसरे राजनैतिक दलों के शीर्ष नेताओं और बड़े हिंदू समर्थकों ने समर्थन दिया था।

वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने बयान की आलोचना करते हुए संभल सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। संभल सीओ के इस बयान को लेकर धर्म विशेष के लोगों में खासी नाराजगी भी है।

———————————————

ये खबर भी पढ़ें…

महबूबा मुफ्ती बोलीं- योगी ने देश का माहौल खराब किया:यूपी में मस्जिदों को ढकने पर भड़कीं; देवबंद के उलेमा बोले- घरों में रहें मुसलमान

कल 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे की नमाज साथ-साथ है। रंग-गुलाल से बचाने के लिए यूपी के 7 जिलों में मस्जिद-मदरसों और मजारों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है।

इनमें बरेली, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बाराबंकी, अयोध्या और मुरादाबाद शामिल हैं। बरेली में सबसे ज्यादा 109 मस्जिदें ढकीं गई हैं। 5 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।

इसके बाद शाहजहांपुर में 67 मस्जिदों को ढका गया है। यहां लाट साहब के जुलूस के लिए पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है। एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान दूसरे जिलों से आए हैं। संभल में 10, अलीगढ़ में 3 मस्जिदों को ढका गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News