संपर्क क्रांति से टकराई ड्रिल मशीन, हादसा टला: गाजियाबाद से अलीगढ़ तक रिसा 1450 लीटर डीजल, अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो हुई जानकारी – Aligarh News

0
संपर्क क्रांति से टकराई ड्रिल मशीन, हादसा टला:  गाजियाबाद से अलीगढ़ तक रिसा 1450 लीटर डीजल, अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो हुई जानकारी – Aligarh News
Advertising
Advertising

संपर्क क्रांति से टकराई ड्रिल मशीन, हादसा टला: गाजियाबाद से अलीगढ़ तक रिसा 1450 लीटर डीजल, अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेन रुकी तो हुई जानकारी – Aligarh News

ट्रेन से डीजल रिस रहा था और पूरी पटरियां गीली हो गई।

Advertising

दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नई दिल्ली से चलने के बाद गाजियाबाद के पूर्वी यार्ड के पास एक ड्रिल मशीन ट्रेन के टैंक में फंस गई, जिसके कारण उसमें सुराख हो गया और डीजल रिसना शुरू हो गया।

.

Advertising

ट्रेन चला रहे लोको पायलट (ड्राइवर) और अन्य स्टाफ को इसकी जानकारी नहीं हुई। ट्रेन जब अलीगढ़ पहुंची तो चेकिंग के दौरान पता चला कि इसमें ड्रिल मशीन फंसी है और डीजल बह रहा है। जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। अलीगढ़ जंक्शन पर ट्रेन का स्टॉप 2 मिनट का है, लेकिन यहां ट्रेन 2 घंटे तक खड़ी रही।

ट्रेन के गुजरने के दौरान पटरियों पर भी डीजल फैलता रहा।

गाजियाबाद में उछलकर फंसी थी ड्रिल मशीन

Advertising

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) रविवार को दिल्ली से दरभंगा जाने के लिए निकली थी। गाजियाबाद में ट्रैक पर काम चल रहा था और ड्रिल मशीन समेत अन्य उपकरण पड़े हुए थे। ट्रेन के गुजरने के दौरान एक ड्रिल मशीन उछलकर इंजन में घुस गई।

ड्रिल मशीन के टकराने के कारण ही इंजन के टैंक में छेद हो गया और डीजल का रिसाव शुरू हो गया। गाजियाबाद से अलीगढ़ तक डीजल रिसता रहा। जिसके बाद ट्रेन दोपहर 2:46 बजे अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची थी। यहां जांच के दौरान डीजल के रिसने की जानकारी हो सकी।

ट्रेन को अलीगढ़ में लगभग 2:30 घंटे रोका गया और टैंक खाली किया गया।

Advertising

1450 लीटर डीजल बहा, बाकी निकाला गया

ट्रेन के टैंक में 2500 लीटर डीजल भरा हुआ था। ड्रिल मशीन घुसने के कारण डीजल रिसना शुरू हो गया और गाजियाबाद से लेकर अलीगढ़ तक लगातार डीजल बहता रहा। जब अलीगढ़ में डीजल रिसने की जानकारी हुई तो पहले सुराख को भरने की कोशिश की गई।

लेकिन लगातार कोशिश के बाद भी सुराख भर नहीं पाया। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने टैंक से डीजल को ड्रम में खाली किया। गाजियाबाद से अलीगढ़ तक 1450 लीटर डीजल बह चुका था। जिसके बाद बचे हुए 1050 लीटर डीजल को बाहर निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

ड्रिल मशीन को अलीगढ़ में निकाला गया और उस पर लिखे नंबर से उसके मालिक की पहचान हुई।

ट्रैक पर छूट गई थी मशीन

बिहार संपर्क क्रांति के लोको पायलट केएन शुक्ला ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें पता नहीं चला कि यह ड्रिल मशीन कब टैंक में घुसी। आरपीएफ ने इस मशीन को कब्जे में ले लिया, जिसकी जांच में पता चला कि यह मशीन ब्रजेश नाम के व्यक्ति की है, जिसका रेलवे में काम चल रहा है।

ब्रजेश से पूछने पर पता चला कि वह रविवार को छुट्‌टी पर था। उसने बताया कि उसकी गैर हाजिरी में यह मशीन धर्मपाल मुंशी की देखरेख में थी। धर्मपाल से पूछताछ में उसने बताया कि ट्रैक पर रेलवे फाउंडेशन तोड़ने के लिए मशीन गई थी। लंच में उसे ट्रैक से हटाना भूल गए और सभी खाना खाने चले गए। गाजियाबाद स्टेशन से 200 मीटर पूर्वी यार्ड में अलीगढ़ की ओर काम चल रहा है।

आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

ट्रेन डिरेल होती तो हो जाता बड़ा हादसा

अधिकारियों की माने को ड्रिल मशीन के कारण बड़ी घटना हो सकती थी। ट्रेन डिरेल होकर पलट सकती थी, जिसमें सैकड़ों जाने जा सकती थी। वहीं डीजल के रिसाव के कारण ट्रेन में आग भी लग सकती थी। लेकिन गनीमत इस बात की रही है कि कोर्इ हादसा नहीं हुआ और ट्रेन को सकुशलता पूर्वक शाम 5 बजे के बाद रवाना किया गया है।

ट्रेन से डीजल बहुत तेज रफ्तार से बह रहा था।

2022 में हुआ था हादसा, गई थी यात्री की जान

अलीगढ़ में ऐसे ही नीलांचल एक्सप्रेस में हादसा हुआ था और एक यात्री की जान चली गई थी। 2022 में अलीगढ़ से गुजरने के दौरान ट्रेन पर पड़ा एक साबड़ उछलकर ट्रेन के अंदर घुस गया था, जो यात्री के आरपार हो गया था। जिसके कारण मौके पर ही एक यात्री की मौत हो गई थी। सुल्तानपुर का यह यात्री दिल्ली से अपने घर जा रहा था। उस समय गभाना के पास सीमेंट कंपनी के लोग काम कर रहे थे और साबड़ को भूल गए थे। सरिया इतनी तेजी से ट्रेन के अंदर घुसा था कि यात्री को हिलने तक का भी मौका नहीं मिला था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी भी निकाल लिए गए हैं।

दोषी के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागरात के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति में डीजल लीकेज की जानकारी मिली है। इसमें गाजियाबाद में लापरवाही नजर आ रही है। सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं और मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें जिसकी लापरवाही सामने आई, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising