संपत्ति के लिए पोते ने की उद्योगपति की हत्या, चाकू से 70 बार किया हमला – News4Social

2
संपत्ति के लिए पोते ने की उद्योगपति की हत्या, चाकू से 70 बार किया हमला – News4Social
Advertising
Advertising

संपत्ति के लिए पोते ने की उद्योगपति की हत्या, चाकू से 70 बार किया हमला – News4Social

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
चाकू से हमला करके की हत्या।

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आाय है। यहां 86 साल के एक उद्योगपति की उनके घर पर पोते ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद के चलते पोते ने उद्योगपति की हत्या की। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना छह फरवरी की रात को हुई, जब आरोपी के. कीर्ति तेजा (28) ने अपने दादा वी. सी. जनार्दन राव पर चाकू से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राव पर चाकू से कई बार वार किए गए। वह वेलजन समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) थे। 

Advertising

मां पर भी चाकू से किया हमला

पंजागुट्टा पुलिस ने बताया कि जब आरोपी की मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसने उन्हें भी चाकू मार दिया। इससे आरोपी की मां घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के दूसरे इलाके में रहने वाले तेजा और उसकी मां गुरुवार को सोमाजीगुडा में वी. सी. जनार्दन राव के घर गए थे। अधिकारियों ने बताया कि जब तेजा की मां कॉफी लाने गईं, तभी तेजा और राव के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हो गई। 

Advertising

संपत्ति देने से इनकार करने का आरोप

अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि बहस के दौरान ही तेजा ने चाकू निकाला और अपने दादा पर हमला कर दिया। तेजा ने आरोप लगाया कि बचपन से ही उसके प्रति दादा का व्यवहार ठीक नहीं था और वह संपत्ति बांटने से ‘इनकार’ कर रहे थे। जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया कि जनार्दन राव पर कथित तौर पर 70 से अधिक बार चाकू से वार किया गया, तो उन्होंने कहा कि चाकू के कई घाव थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सटीक संख्या की पुष्टि की जाएगी। 

अमेरिका से पढ़ाई करके लौटा था वापस

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी हाल में ही पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका से हैदराबाद लौटा था। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में जांच की जा रही है। वेलजन की वेबसाइट के अनुसार, 1965 में स्थापित कंपनी को जहाज निर्माण, ऊर्जा, मोबाइल और औद्योगिक क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए पूर्ण समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञता हासिल है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

Advertising

मणिपुर के सीएम ने दिया इस्तीफा, अमित शाह से मुलाकात के बाद लिया बड़ा फैसला

पूर्व CM की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, विक्रांत मैसी की फिल्म में काम दिलाने का दिया था झांसा

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News

Advertising