संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की मौत: शादी के 15 दिन बाद ही शुरू हो गई थी प्रताड़ना, पिता बोले- मानसिक टॉर्चर से परेशान रहती थी बेटी – Bhojpur News h3>
भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव में रविवार को संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। मृतका के परिजन की ओर से ससुराल वालों पर सोने की चेन की मांग को लेकर मानसिक टॉर्चर करने
.
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादाबेन के रहने वाले ऋषिकेश सिंह की 30 साल की पत्नी रूबी कुमारी के रूप में हुई है।
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम।,
मृतका के पिता बोले- नवंबर में की थी बेटी की शादी
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव के रहने वाले और मृतका के पिता सियाराम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रूबी कुमारी की शादी ऋषिकेश सिंह से पिछले साल 23 नवंबर को की थी। शादी में हमारी ओर से दहेजके रूप में काफी सामान दिया गया था। लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही मेरी बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी थी। बेटी के ससुराल वालों की ओर से दहेज में सोने की चेन की मांग की जाती थी और इसे लेकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था, जिसकी वजह से बेटी की तबीयत खराब रहती थी।
सियाराम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मेरी बेटी रूबी कुमारी ने फोन कर बताया कि उसके पति और ससुराल वालों की ओर से सोने की चेन को लेकर उसको मानसिक टॉर्चर किया जा रहा है और मेरी तबीयत ठीक नहीं है। जिसके बाद उसके पिता सियाराम सिंह उसके ससुराल नवादाबेन पहुंचे और अपनी बेटी रूबी कुमारी को अपने साथ शारदापुर अपने घर ले आए। इसी बीच उसकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई। जिसके बाद उसके मायके वालों की ओर से उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके मायके वाले उसके शव को वापस उसके ससुराल नवादाबेन ले गए।
सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके में पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतका के पिता सियाराम सिंह ने उसके पति ऋषिकेश सिंह, सास व ननद पर सोने की चेन को लेकर मानसिक टॉर्चर करने व बीमार पड़ने कारण उसके मौत होने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतका अपने एक भाई व बहन में बड़ी थी एवं अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी। उसके परिवार में मां किरण देवी एवं एक भाई नीतीश कुमार सिंह है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतका की मां किरण देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।