श्रीलंका ने पहला वनडे 49 रन से जीता: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; असलंका की सेंचुरी, तीक्षणा को 4 विकेट

2
श्रीलंका ने पहला वनडे 49 रन से जीता:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; असलंका की सेंचुरी, तीक्षणा को 4 विकेट
Advertising
Advertising

श्रीलंका ने पहला वनडे 49 रन से जीता: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; असलंका की सेंचुरी, तीक्षणा को 4 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

चरिथ असलंका ने 126 बॉल पर 127 रन की पारी खेली।

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 49 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Advertising

बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम 46 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 215 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 33.5 ओवर में 165 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सेंचुरी (127) लगाई। वहीं, महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

असलंका ने 126 बॉल पर 127 रन बनाए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना श्रीलंकाई टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। टीम ने 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। पाथुम निसांका 4 रन बनाकर आउट हुए। टीम को दूसरा झटका 6 रन पर लगा। अविष्का फर्नांडो 1 रन बनाकर चलते बने। टीम के लिए कप्तान चरिथ असलंका ने शतक लगाया। उन्होंने 126 बॉल पर 127 रन की पारी खेली।

Advertising

उनके अलावा दुनिथ वेल्लालागे 30, कुसल मेंडिस 19 और जनिथ लियानागे 11 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा बाकी कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। वेल्लालागे और असलंका के बीच छठे विकेट के लिए 69 बॉल पर 67 रन की साझेदारी हुई।

असलंका ने 9वें विकेट के लिए ईशान मलिंगा के साथ 79 रन की पार्टनरशिप भी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन एबट ने 3 विकेट लिए। आरोन हार्डी, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन ने 2-2 विकेट लिए। मैथ्यू शॉर्ट को 1 विकेट मिला।

डुनिथ वेल्लालेज (बाएं) और चरिथ असलंका के बीच 69 बॉल पर 67 रन की साझेदारी हुई।

Advertising

ऑस्ट्रेलिया ने 31 रन पर 4 विकेट गंवाए 215 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू शॉर्ट खाता खोले बगैर, जैक फ्रेजर-मैगर्क 2, कूपर कोनॉली 3 और कप्तान स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन ने 15 और एलेक्स कैरी ने 41 रन बनाए। यहां टीम ने 85 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए।

टैलेंडर्स जीत नहीं दिला सके आरोन हार्डी ने 32, शॉन एबट ने 20 और एडम जम्पा ने 20 रन बनाए। नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन खाता भी नहीं खोल सके। टीम 33.5 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका से महीश तीक्षणा ने 4 विकेट लिए। दुनिथ वेल्लालागे और असिथा फर्नांडो को 2-2 विकेट मिले। वनिंदु हसरंगा और चरिथ असलंका ने 1-1 विकेट लिया। असलंका प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

दुनिथ वेल्लालागे ने 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-0 से जीती थी। टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 242 रन के अंतर से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट में 9 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले 2011 में जीती थी। इसके बाद 2 सीरीज खेली गई, एक श्रीलंका ने जीती और दूसरी ड्रॉ रही।

खबरें और भी हैं…
Advertising